Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नवीं मुंबई LIVE  - झरने में पिकनिक मनाने गईं 4 छात्राएं बहीं , एक का शव बरामद , तीन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नवीं मुंबई LIVE  - झरने में पिकनिक मनाने गईं 4 छात्राएं बहीं , एक का शव बरामद , तीन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू

मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून के चलते जारी हाई अलर्ट और हाई टाइड के चलते शनिवार को स्कूल- कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है । इस सब के बीच नवी मुंबई में झरने के करीब पिकनिक मनाने के लिए पहुंची 4 युवतियां भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में बह गई हैं। इनमें से एक का अब तक शव बरामद कर लिया गया है । शेष तीन अन्य युवतियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है । वहीं बीएमसी समेत पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र किनारे नहीं जाने की चेतावनी जारी की है , बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने और शनिवार के दिन मस्ती करने के लिए समुद्र किनारे पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ कई बाहरी पर्यटन समुद्र किनारे हाई टाइड को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

मुंबई LIVE - भारी बारिश से पानी-पानी आर्थिक राजधानी , 10 फ्लाइट रद्द , 48 घंटे का रेड अलर्ट , दोपहर में हाई टाइड 

बताया जा रहा है कि 7 युवतियां पिकनिक मनाने पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज बारिश के कारण अचानक आए बाढ़ में 4 लड़कियां बह गईं। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है, अन्य को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

बता दें कि मौसम विभाग ने ठाणे और पालघर म्यूजियम इलाके में बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है । शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते ठाणे का रेलवे स्टेशन डूब गया है । सड़कों के साथ घर-दफ्तर , स्कूल-रेस्टोरेंट सभी पानी मे डूबे नजर आ रहे हैं। इस सब के बीच मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है ।


इतना ही नहीं मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है । आज दोपहर मुंबई में हाई टाइड आने की आशंकजा जताई गई है । वहीं भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट से आने जाने वाली 10 फ्लाइट को अब तक कैंसल कर दिया गया है , तो इस आफत के चलते सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस सब के बीच स्थानीय लोग बीएमसी को ऐसे खराब हालात के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

विदित हो कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार फिर मानसून में मुंबई पानी-पानी नजर आ रही है । अंधेरी , कुर्ला , मलाड़ , माटुंगा , कांदीवली , ठाणे समेत अन्य जगहों में भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है । ठाणे में आज (शनिवार) सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे । ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए हैं ।

जम्मू कश्मीर LIVE - अफवाहों के बीच घाटी में अफरातफरी , कश्मीरी नेताओं से राज्यपाल की दो टूक- जनता को न डराएं

इसी क्रम में पालघर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और मकान पानी में डूब गए हैं । इसके बाद आज पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंद ने आदेश जारी किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज (3 अगस्त) को बंद रहेंगे । 

Todays Beets: