बेंगलुरु । बैंक द्वारा लोन देने रिजेक्ट करने से आहत हुए एक शख्स ने गुस्से में बैंक में ही आग लगा डाली । घटना कर्नाटक के हावेरी जिले स्थित कागिनेली पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है । घटना को अंजाम देने के लिए शख्स ने रविवार का दिन चुना , जब ऑफिस में कोई भी मौजूद नहीं था । वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स वहां से भाग रहा था , लेकिन गांव के लोगों ने उसे दबोच लिया । हालांकि इस दौरान उसने लोगों पर चाकू से हमला करने का भी प्रयास किया , लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार , गांव रत्तीहल्ली निवासी वसीम अकरम मुल्ला (33) ने केनरा बैंक में लोन के लिए अर्जी दी थी , लेकिन कागजात अधूरे होने के चलते बार बार उनका लोन रद्द हो जा रहा था । उसके पेपर अधूरे होने का हवाला देते हुए बैंक मैनेजर ने वसीम को कर्ज देने से मना कर दिया । इससे गुस्साए वसीम ने रविवार सुबह खिड़की के शीशे तोड़कर और पेट्रोल डालकर बैंक में आग लगा दी । हालांकि भागने के प्रयास में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया । आरोपी ने लोगों पर चाकू से वार करने का भी प्रयास किया. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
उधर , बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । हालांकि इस अग्निकांड में बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए । हालांकि बैंक के लॉकर पूरी तरह सुरक्षित रहे ।
हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस कृत्य के पीछे इस बैंक के ही एक पूर्व अधिकारी का हाथ है , जिसने इस शख्स को भड़काया । बहरहाल , अभी पुलिस ने वसीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस वसीम से पूछताछ कर रही है और ग्रामीणों के आरोपों के तहत बैंक के पूर्व अधिकारी के इस मामले में जुड़े होने की पड़ताल कर रही है ।