Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

मां को सरप्राइज देना चाहते थे ऋषभ पंत , गाड़ी चलाते हुए झपकी आने से हुआ हादसा , डॉक्टर से बताई हालत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मां को सरप्राइज देना चाहते थे ऋषभ पंत , गाड़ी चलाते हुए झपकी आने से हुआ हादसा , डॉक्टर से बताई हालत

न्यूज डेस्क । Rishabh Pant car accident । क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह रुड़की में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए , जबकि उनकी कार कई बार पलटते हुए डिवाइडर से टकरा गई । फिलहाल वो देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं , जहां उनका इलाज जारी है । हालांकि इस दुर्घटना में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जलकर राख हो गई ।  हादसे के बाद जिस डॉक्टर के पास पंत को ले जाया गया, उन्होंने पंत से बातचीत की और बताया कि वो अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे । इसलिए घर के लिए निकले थे , लेकिन रास्ते में झपकी आने के चलते उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

बस के ड्राइवर कंडेक्टर ने बचाई जान

 दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे ऋषभ पंत को दुर्घटनाग्रस्त कार से उनकी कार के पीछे आ रही रोडवेड की बस के ड्राइवर कंडेक्टर ने कार से निकाला । इन लोगों ने न केवल कार से निकलने में पंत की मदद की , बल्कि एंबुलेंस सेवा को बुलाने और पुलिस को इस घटना की सूचना दी । बाद में कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर सुशील नागर ने उनका प्राथमिक उपचार किया । इसके बाद उन्हें देहरदून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

क्या बताया डॉक्टर नागर ने

डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि पंत को सिर और घुटने में चोट लगी है, हालांकि, जांच के बाद ही चोट की गंभीरता का पता चलेगा । उन्होंने बताया कि जब पंत उनके यहां पहुंचे तो वो होश में थे, इस दौरान डॉक्टर सुशील नागर की पंत से बातचीत भी हुई ।


नागर ने बताया कि पंत रुड़की स्थित अपने घर पहुंचकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे , इसलिए वो खुद कार ड्राइव करके दिल्ली से रुड़की जा रहे थे । नागर ने बताया,‘पंत के सिर में चोट है, लेकिन मैंने उन्हें टांके नहीं लगाए । मैंने उनकी हालत को देख तुरंत उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा ।

पंत के एक्स रे में पता चला है कि उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी है । उनके घुटने में चोट है, लेकिन ये कितनी गंभीर है... इसका पता MRI टेस्ट से पता चलेगा। डॉक्टर ने बताया कि पंत की पीठ पर लगी चोट आग से जलने की नहीं है, बल्कि हादसे के बाद खिड़की तोड़कर बाहर कूदने के दौरान लगी चोट के निशान हैं । पीठ में कोई गंभीर चोट नहीं है । 

Todays Beets: