Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हॉकी के चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत , तेज रफ्तार में कार ओवरटेक  करने से हादसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हॉकी के चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत , तेज रफ्तार में कार ओवरटेक  करने से हादसा

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । हादसे का कारण उनकी तेज रफ्तार का एक एकाएक अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकराना है , जिसमें सवार तीन लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , जबकि चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी , शाहनावाज खान (इंदौर) , आशीष लाल (जबलपुर ) , अनिकेत वरूण ( ग्वालियर ) और आदर्श हरदुआ  (इटारसी ) की हादसे में मौत हो गई । ये चारों हॉकी खिलाड़ी मध्य प्रदेश की ओर से खेलते थे। ये सभी होशंगाबाद में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए थे। 

बता दें कि होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ये खिलाड़ी आए थे । ये चारों खिलाड़ी एक कार में सवार होकर होशंगाबाद में एएच 69 के करीब अपनी स्वीफ्ट कार से गुजर रहे थे । इस दौरान इनकी कार अंनियंत्रित हो गई । तेज रफ्तार में होने के चलते कार का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं पा सका और उनकी कार तेज आवाज के साथ एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे एख गड्ढे में जा धंसी । 


प्रत्यक्षदर्शियों का  कहना है कि एक कार को ओवरटेक करने के लिए उन्होंने अपनी कार की गति बढ़ाई थी , लेकिन कार आगे निकलने के बाद अनिंत्रित हो गई और आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई ।  

होशंगाबाद डीएम ने इस दुर्घटना को लेकर बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पेड़ से टकराने के बाद कई पलटियां खाकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी । कार में सवार चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है , जबकि तीन घायल हैं। 

Todays Beets: