Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में 6 महीने में तीसरी बार आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में 6 महीने में तीसरी बार आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या

पटना। बिहार से फिर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मोतीहारी में एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि 6 महीने के अंदर आरटीआई अधिकारी की हत्या का यह तीसरा मामला है। मृतक राजेंद्र नागरिक अधिकार मंच से जुड़े हुए थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन और मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा किया था।

मंगलवार दोपहर राजेंद्र सिंह अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर मोतीहारी से अपने गांव संग्रामपुर लौट रहे थे कि तभी एक मोटरसाइकल पर सवार दो बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकल के ओवरटेक कर एक के बाद एक उन पर 3 गोलीयां दाग दी जिसके बाद मौके पर ही उन की मौत हो गई। इस वारदात को एस सुनसान जगह पर अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़े-हमीरपुर में चलता-फिरता अस्पताल कर रहा लोगों का इलाज, अनुराग ठाकुर ने शुरू की थी मोबाइल हेल्थ सेवा

नागरिक अधिकार मंच के शिवप्रकाश ने बताया कि राजेंद्र की हत्या आरटीआई कर्यकर्ता होने के कारण की गई है। शिवप्रकाश ने कहा कि 12 जून को जब उनकी मुलाकात राजेंद्र से हुई थी तब उन्होंने अपनी हत्या की अशंका जताई थी। इससे पहले भी उन पर 3 बार जानलेवा हमले हो चुके थे।


गौरतलब है कि  राजेंद्र सिंह शिक्षक नियुक्ति घोटाला, मनरेगा और इंदिरा आवास योजना से जुडे मामले भी उजागर कर चुके थे जो उन की हत्या की बड़ी वजह हो सकती है।

ये भी पढ़े-गोल्ड मेडल जीत चुका पहलवान बना अपराधी, हत्या के आरोप में गिरफ्तार

वहीं मोतिहारी एसपी उपेन्द्र यादव का कहना है कि पुलिस हर एगंल से मामले की जांच कर रही है। हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश भी हो सकती है। उनकी पत्नी ने शिकायत में संपत्ती विवाद का भी उल्लेख किया है।

यहां आपको बता दें कि बिहार में आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले वैशाली के आरटीआई कार्यकर्ता की भी हत्या की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक 13 वर्षों में 13 आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है।

Todays Beets: