Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरे पर हंगामा , भाजपा ने आज किया भजन कीर्तन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरे पर हंगामा , भाजपा ने आज किया भजन कीर्तन

रांची । झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए एक अलग से कमरा दिए जाने का मुद्दा अब हंगामे का कारण बन गया है । भाजपा ने नमाज के लिए परिसर के भीतर ही एक कमरा दिए जाने का विरोध करते हुए न केवल हंगामा किया बल्कि कुछ भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में भजन कीर्तन शुरू कर दिया । इस दौरान भाजपा के विधायकों ने मांग रखी कि विधानसभा परिसर के अंदर नमाज पढ़ने के लिए जो कमरा अलॉट करने का आदेश जारी किया गया है , उसे आदेश को रद्द किया जाए। 

बता दें कि विधानसभा स्पीकर ने हाल में एक आदेश देते हुए विधानसभा परिसर में ही कुछ मुस्लिम विधायकों को नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा अलॉट कर दिया। इस सबके बाद आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वेल में एकत्र होना शुरू कर दिया । स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने विधायकों से अपनी सीट पर जाने को कहा , लेकिन भाजपा विधायकों ने अपना विरोध तेज कर दिया । इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई । 

इससे इतर , कुछ विधायकों ने ढोल मजीरों के साथ विधानसभा परिसर में ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया । इन लोगों ने मांग उठाई है कि या तो परिसर में ही हनुमान मंदिर और अन्य सभी धर्मों के लोगों को पूजा अर्चना के लिए अलग अलग कमरे दिए जाएं, या नमाज के लिए दिए गए कमरे का आदेश रद्द किया जाए । 


इससे पहले विधायक परिसर में ढोल मंजीरों को लेकर पहुंचे थे और साथ में हरे कृष्णा हरे रामा और जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे । देवघर से भाजपा विधायक नारायण दास तो पुजारी की वेशभूषा में ही विधानसभा परिसर में पहुंचे थे । 

हालांकि इससे पहले रविवार को भी स्पीकर के इस फैसले का विरोध हुआ था । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रविंद्र नाथ महतो का पुतला फूंका था । हालांकि कांग्रेस का इस हंगामे पर कहना है कि केंद्र सरकार की महंगाई की मार पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने यह हंगामा शुरू किया है । 

 

Todays Beets: