Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गहलोत सरकार जादुई आंकड़ा जुटाने में जुटी , पायलट समर्थक 22 विधायक जयपुर नहीं गुरुग्राम के फार्महाउस में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गहलोत सरकार जादुई आंकड़ा जुटाने में जुटी , पायलट समर्थक 22 विधायक जयपुर नहीं गुरुग्राम के फार्महाउस में

नई दिल्ली । राजस्थान की गहलोत सरकार ने भले ही जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी सरकार को बचाने के लिए पर्याप्त समर्थन होने की बात कही हो , लेकिन सच बात ये है कि गहलोत सरकार अभी भी बहुमत के जादुई आंकड़े को लेकर जुगत लगाने में जुटा है । गहलोत के समर्थन वाले विधायकों को एक होटल में रखा गया है , जहां से कांग्रेस के 22 विधायक लापता है । ये विधायक गुरुग्राम के एक फार्महाउस में मौजूद हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता सचिन पायलट को मनाने में जुटे हुए हैं । बता दें कि सचिन पायलट गुट के नेताओं ने साफ कर दिया है कि अशोक गहलोत को हटाने पर ही वह वापस एक साथ खड़े होंगे । 

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर ही सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है । सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अपनी ताकत दिखाई, जिसके बाद सभी विधायकों को होटल ले जाया गया । लेकिन अभी भी सरकार पर से संकट टला नहीं है, क्योंकि करीब 22 विधायक होटल में नहीं हैं । कल हुई बैठक के बाद आज एक और बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है ।

इस सबके बीच जयपुर में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें मौजूद विधायकों ने अपना नेता अशोक गहलोत को ही अपना नेता चुना है । हालांकि इस सबसे इतर अभी भी 22 विधायक इस बैठक में नहीं है। इन विधायकों के नाम इस प्रकार हैं।

1. सचिन

2. रमेश मीणा

3. इंद्राज गुर्जर

4. गजराज खटाना

5. राकेश पारीक

6. मुरारी मीणा

7. पी.अर.मीणा

8. सुरेश मोदी

9. भंवर लाल शर्मा


10. वेदप्रकाश सोलंकी

11. मुकेश भाकर

12. रामनिवास गावड़िया

13. हरीश मीणा

14. बृजेन्द्र ओला

15. हेमाराम चौधरी

16. विश्वेन्द्र सिंह

17. अमर सिंह

18. दीपेंद्र सिंह

19. गजेंद्र शक्तावत

इसके अलावा 3 अन्य नेता जो हैं वो निर्दलीय हैं । इनमें सुरेश टांक, ओम प्रकाश और खुशवीर सिंह जोजावर शामिल हैं । यानी कुल मिलाकर 22 विधायक ऐसे हैं, जो कांग्रेस के साथ नहीं हैं ।

Todays Beets: