आगरा । पिछले दिनों यूपी के मंदिरों में नमाज पढ़ने की खबर आने के बाद अब आगरा के ताजमहल परिसर में हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा फहराया है । इतना ही नहीं इन नेताओं ने वहां जमकर हर हर महादेव और जयश्री राम के नारे भी लगाए । इससे पहले ही वहां सुरक्षा में तैनात जवान कुछ समय पाते इन लोगों ने कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए । अब इन लोगों की हरकत पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं । जहां कुछ लोग इनकी हरकत को गलत करार दे रहे हैं , वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो हरकत सो सही ठहरा रहे हैं ।
असल में इस घटना को सोमवार दोपहर अंजाम दिया गया । ताज महल परिसर में कुछ हिंदू वादी नेता एक बैंच पर बैठे और उसके बाद अपनी जेब से भगवा झंडे निकाले और सबने एक एक करके वहां झंडा फहराना शुरू कर दिया । इसके बाद इन लोगों ने जमकर जय श्रीराम के नारे भी लगाए ।
इनक इस हरकत से वहां अफरा तफरी भी मच गई । ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारी जब तक कुछ सोच समझ पाते हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल परिसर में भगवा झंडा लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । सुरक्षाबलों ने इन युवकों को पकड़कर ताजगंज पुलिस को सौंप दिया है । इन नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के रूप में हुई है। इससे पहले भी हिंदूवादी नेता गौरव ठाकुर ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल कर चुका हैं ।