Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मथुरा में लगाई गई धारा 144 , शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक के ऐलान के बाद तनाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मथुरा में लगाई गई धारा 144 , शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक के ऐलान के बाद तनाव

मथुरा । अखिल भारत हिंदू महासभा जैसे संगठनों द्वारा मथुरा में सोमवार को वहां की शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया था, जिसे अब भले ही दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया हो , लेकिन इस ऐलान के बाद मथुरा में तनाव है । मथुरा प्रशासन ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर वहां धारा 144 लगा दी है । शाही मस्जिद और उसके आस पास यूपी पुलिस, पीएसी के जवान और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं । असल में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने जलाभिषेक मथुरा की जगह सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर करने की घोषण कर दी है । इसके बाद तनाव में तोड़ी कमी तो आई है , लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ।

असल में हिंदू महासभा के साथ ही कई संगठनों ने मथुरा की शाही मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था , जिसके चलते वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी । हालांकि बाद में इस जलाभिषेक को वहां से दिल्ली के जंतर मंतर पर करने का ऐलान किया गया है ।

हालांकि इस सबके बीच प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू कर दी । इसी क्रम में मस्जिद की तरफ जाने वाले हर शख्स का पहले पहचान पत्र चेक किया जा रहा है, फिर उसकी बकायदा तलाशी ली जा रही है ।  उसके बाद ही मस्जिद की तरफ जाने दिया जा रहा है ।

इतना ही नहीं मथुरा पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है । अब तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर 4 अलग अलग एफआइआर दर्ज हो चुकी है । 


आज श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आस पास गाड़ियों की आवाजाहि बाधित रहेगी । बकायदा इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है । 

मथुरा पुलिस प्रसाशन के अनुसार सोशल मीडिया और अलग अलग जगहों से जानकारी मिली थी कि कुछ संगठन 6 दिसंबर और इसके आस पास की तारीखों में यहां कुछ यात्रा वगैरह निकालने की तैयारी कर रहे हैं । प्रशासन से इसकी कोई इजाजत नहीं ली गई थी और प्रशासन से इजाजत मांगी जाती तो इजाजत नहीं मिलती । 

एसएसपी ने बताया कि मस्जिद के पास का जो इलाका है, वहां पहले से ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीआरपीएफ तैनात है । हमने कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है और कई पर पाबंदी लगाई हुई है ।

Todays Beets: