Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - 'उदास ' शरद पवार का ऐलान - हमें विपक्ष में बैठने का मिला है जनादेश , अब भाजपा- शिवसेना बनाए सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE -

मुंबई । NCP प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को एक बार फिर से ऐलान कर दिया कि प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है । ऐसे में हम किसी प्रकार के सरकार गठन की कवायद में शामिल नहीं है । हालांकि उनके इस बयान के पीछे उनकी कुछ हताशा भी नजर आई , क्योंकि राज्य में भाजपा के सहयोग के बिना सरकार बनाने की जुगत में शरद पवार विरोधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने भी पहुंचे थे । एक समय शिवसेना को समर्थन करने के लिए तैयार नजर आ रही एनसीपी ने कांग्रेस के इच्छुक न दिखने के बाद अब जाकर अपना रुख साफ कर दिया है । NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम विपक्ष में ही बैठेंगे । हमारे पास सरकार बनाने का नंबर गेम नहीं है । ऐसे में भाजपा शिवसेना की सरकार बनाए । उनका बयान ऐसे समय में आया है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की । वहीं शिवसेना से जुड़े एक बड़े नेता ने संघ प्रमुख को पत्र लिखकर गडकरी के माध्यम से सरकार बनाने का रास्ता निकालने की अपील की है ।

पवार बोले - शिवसेना भाजपा कल फिर मिल जाएंगे

इस दौरान शरद पवार ने कहा है कि सरकार गठन में उनका कोई रोल नहीं है । शिवसेना और भाजपा 30 सालों से गठबंधन में है, आज नहीं तो कल वे दोनों साथ आ जाएंगे । आज जो राजनीतिक हालात हैं, उस पर कहने को कुछ नहीं है। हमें विपक्ष में बैठने का मौका मिला है । पवार ने कहा कि जिन्हें जनादेश मिला है (भाजपा-शिवसेना ), उन्हें चीजें सुधारनी चाहिए । ताकि हमें जो रोल मिला है उसे हम निभा सकें । 

संजय राउत मातोश्री पहुंचे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने के बाद संजय राउत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री पहुंचे हैं । इससे पहले पवार से मिलने के बाद राउत ने कहा कि पवार एक सीनियर नेता हैं, वो राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चिंतित थे । हम दोनों के बीच चर्चा हुई है । 


एनसीपी से समर्थन ले लेंगे शिवसेना को सीएम पद नहीं

विदित हो कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है । भाजपा और शिवसेना के बीच कुर्सी की जंग तेज हो गई है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से शिवसेना नेता संजय राउत ने मुलाकात की है और अब वह उद्धव ठाकरे से मिल रहे हैं । वहीं, भाजपा के सहयोगी रामदास अठावले ने कहा है कि चाहे एनसीपी का समर्थन लेना पड़े या दोबारा चुनाव में जाना पड़े, शिवसेना को सीएम पद नहीं दिया जाएगा ।

अहम पटेल दिल्ली में गड़करी से मिले

जहां मुंबई में सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है , वहीं दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है । हालांकि, इस मुलाकात के बाद गडकरी ने कहा कि यह मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर नहीं थी, बल्कि किसानों के मसले पर बातचीत हुई है । 

 

Todays Beets: