Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा को हरियाणा में अकाली से झटका , गठबंधन धर्म के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अकेले विधानसभा चुनावों में उतरने का ऐलान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा को हरियाणा में अकाली से झटका , गठबंधन धर्म के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अकेले विधानसभा चुनावों में उतरने का ऐलान 

चंडीगढ़ । हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एकमात्र विधायक बालकौर सिंह  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा के इस फैसले को लेकर अकाली दल ने अपनी नराजगी जताई है और इसे गठबंधन धर्म का उल्लंघन करार दिया है । इसके बाद हरियाणा में अकाली दल की कोर कमेटी की एक अहम बैठक हुई , जिसमें फैसला लिया गया कि इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनावों में  अकाली दल अकेले चुनावी मैदान में उतरेगा । इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है । 

विदित हो कि बालकौर सिंह ने गुरुवार को ओलम्पिक पदक विजेता पूर्व कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के साथ भाजपा का दामन थाम लिया । इससे आहत होकर शिरोमणी अकाली दल की कोर कमेटी के नेताओं ने गुरुवार को रामदास मेडिकल कॉलेज में एक अहम बैठक की । इस दौरान पार्टी ने भाजपा पर गठबंधन धर्म के उल्लंघन संबंधी आरोप लगाए । उन्होंने कहा था कि हरियाणा में पार्टी के एकमात्र विधायक को भाजपा (BJP) ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया , जो ठीक नहीं है । ऐसे में अब हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) में अकाली दल अकेले मैदान में उतरेगा । इसे ध्यान में रखते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी के दावेदारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है । 


मिली जानकारी के अनुसार , कोर कमेटी ने बलविन्दर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में एक 5 सदस्यीय स्क्रीनिग कमेटी बनाई है जो 35 विधानसभा से आए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर रही है । पार्टी नेताओं का कहना था कि इन उम्मीदवारों में योग्य उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने पर फैसला पार्टी आला कमान लेगा ।  

Todays Beets: