Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बनेंगे CM! , 'मामा' ने सभी भाजपा विधायकों को अपने घर डिनर पर बुलाया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बनेंगे CM! ,

भोपाल । मध्य प्रदेश पर छाए सियासी बादल कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ छट गए हैं । कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर राज्यपाल लालजी टंडन के पास जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है । इस सब के बीच सूबे की सत्ता पर तीन बार मुख्यमंत्री बनकर काबिज होने वाले 'मामा' उर्फ शिवराज सिंह चौहान ने सभी भाजपा विधायकों को डिनर पर बुलाया है । इस सब के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य की सत्ता का केंद्र रहने वाले शिवराज सिंह चौहान चौथी वार सीएम बनने जा रहे हैं । उन्हें जल्द विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा । इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि कमलनाथ का इस्तीफा प्रदेश की जनता की जीत है । 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए सदन में पहुंचना था , लेकिन इस परीक्षा से पहले ही उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया । उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार गिराने के पीछे एक साजिश को बताया । 


बहरहाल , अब भाजपा को सत्ता पर काबिज होने के लिए आगे की कवायद करनी होगी । इसी कड़ी में भाजपा विधायक भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं । शिवराज सिंह ने सभी भाजपा विधायकों को आज रात अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है। उनके घर पर शाम 7 बजे से यह आयोजन शुरू होगा । 

खबरें हैं कि आलाकमान ने एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को ही सीएम बनाने का मन बनाया है । इसी क्रम में कांग्रेस के बागी विधायकों को भी जल्द ही भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी । इसके बाद शिवराज सिंह को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर सदन में भाजपा अपनी सरकार के लिए बहुमत साबित करेगी ।   

Todays Beets: