Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रचंड कोरोना इफेक्ट के बीच मध्य प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार , 5 विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रचंड कोरोना इफेक्ट के बीच मध्य प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार , 5 विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ

भोपाल । मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के प्रचंड स्वरूप में आने के बीच अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया । इस दौरान मंत्रीमंडल में भाजपा के कुछ दिग्गजों के साथ कांग्रेस को छोड़कर पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए 5 विधायकों को जगह दी गई । इस दौरान नरोत्तम मिश्रा , गोविंद सिंह राजपूत , कमल पटेल , तुलसीराम सिलावट , मीना सिंह को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई । राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई । इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी वहां पर मौजूद रहीं.

विदित हो कि  मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटों वाली विधानसभा में एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने में कामयाब हुए हैं । हालांकि इस बार उनके अपने विधायकों के साथ कांग्रेस के बागी विधायकों को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है । सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं, लेकिन मंगलवार को सरकार ने मात्र 5 विधायकों को ही मंत्रीपद की शपथ दिलाई । शिवराज की नई सरकार में सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कवायद दिखी ।

- 2013 के बाद एक बार फिर से मानपुर सीट से जीतकर विधायक बनीं मीना सिंह को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है । 

- इसी क्रम में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक तुलसीराम सिलावट को भी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है , ये भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में गिने जाते हैं । 


- कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और सुर्खी सीट से विधायक गोविंद राजपूत को भी मंत्रीमंडल में शपथ दिलाई गई है । 

-  इसी क्रम में हरदा सीट से भाजपा विधायक कमल पटेल को भी शपथ दिलाई गई है । 

- वहीं शपथ लेने वालों में नरोत्तम  मिश्रा भी हैं , जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है । 

Todays Beets: