Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आप विधायक के काफिले में फायरिंग , 2 लोगों को गोली लगी , एक की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आप विधायक के काफिले में फायरिंग , 2 लोगों को गोली लगी , एक की मौत

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के जश्न के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दो परिवारों में मातम छा गया है । असल में महरौली सीट से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता नरेश यादव के काफिले में फायरिंग हुई । जीत के जश्न के दौरान दो लोगों ने फायरिंग की , जिसमें गोली 2 लोगों को लगी है ।इसमें अशोक मान नामक एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य कार्यकर्ता हरेन्द्र घायल हो गया । पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है ।  आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देर रात ट्वीट कर कहा, 'महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या। ये है दिल्ली में कानून का राज। मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव।'

बता दें कि महरौली सीट से जीते आम आदमी पार्टी के नरेश यादव का काफिला निकला था । इलाके के किशनगढ़ फोर्टिस चौक के पास एकाएक काफिले में फायरिंग हुई । इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी। बाद में इनमें से एक शख्स ने दम तोड़ दिया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं कुछ देर बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । 

नरेश यादव ने कहा, 'यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है लेकिन यह अचानक हुआ। जिस गाड़ी में मैं था, उस पर हमला किया गया। मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच की तो हमलावर पकड़े जाएंगे।'


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिज चौक के पास से आम आदमी के विधायक नरेश यादव का काफिला गुजर रहा था। उसी वक्त कुछ हमलावरों ने काफिले में मौजूद दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से 6-7 गोली के खाली खोखे मिले हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों की मानें तो ये मामला दो गुटों के बीच चल रही आपसी गैंगवार का है। मंगलवार रात जिस व्यक्ति की मौत हुई है कहा जा रहा है कि उसने पहले एक अन्य ग्रुप पर गोली चलाई थी। गोली चलाने के बाद से ही वो छिपा हुआ था लेकिन आज जीत के जश्न में शामिल होने वो बाहर निकला। दूसरे ग्रुप को जैसे ही अशोक के बाहर निकलने की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गया और उसपर गोली चला दी।

अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है । महरौली सीट से आप के विधायक नरेश यादव को कुल 62417 वोट मिले हैं । उन्होंने भाजपा की कुसुम खत्री को हराया, जिन्हे 44085 वोट मिले । 

Todays Beets: