Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से अपना उम्मीदवार बदला , भाजपा छोड़ आए सांसद को बनाया प्रत्याशी

अंग्वाल संवाददाता
समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से अपना उम्मीदवार बदला , भाजपा छोड़ आए सांसद को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ । यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवारों की सीटों को लेकर अभी भी अदला-बदली का क्रम जारी है । पिछले दिनों मिर्जापुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब सपा ने अपने उम्मीदवार को बदलने का ऐलान किया है । सपा ने अब इस सीट से भारतीय जनता प्रार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रामचरित्र निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है । हालांकि इससे पहले सपा के टिकट पर गोरखपुर से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले निषाद पार्टी के नेता और सांसद प्रवीण निषाद ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था । यूपी में सपा-बसपा गठबंधन ने इस सीट को सपा के खाते में डाला था, जिसके बाद इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र एस को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिनका टिकट अब काट दिया गया है ।

बता दें कि मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र में ढाई लाख से ऊपर पटेल बिरादरी के मतदाता हैं । वहीं करीब डेढ़ लाख बिंद बिरादरी के लोग हैं ।  इसके अलावा एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति व लगभग 80 हजार यादव जाति के वोटर हैं । यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन होने के बाद इस सीट को सपा के खाते में डाला गया था , जिसपर सपा ने कुछ समय पहले राजेंद्र एस को अपना उम्मीदवार बना मैदान में उतारा था । लेकिन अब सपा ने मिर्जापुर सीट से अपना उम्मीदवार बदलते हुए भाजपा छोड़कर उनकी पार्टी में आने वाले सांसद रामचरित्र निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है । इस सीट पर उनका मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल संरक्षक और मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल से है । कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर ललितेश त्रिपाठी मैदान में हैं ।

विदित को कि गत शुक्रवार को ही राम चरित्र निषाद ने भाजपा के कमल को छोड़ते हुए सपा की साइकिल थाम ली थी । उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा ने इस बार उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद वह सपा में शामिल हो गए। अब भाजपा छोड़कर सपा में आए निषाद को गठबंधन ने मिर्जापुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है ।


वहीं सपा ने जिन राजेंद्र एस बिंद का टिकट काटा है, वो भदोही जिले के निवासी हैं। उन्होंने करीब साल भर पहले सपा की सदस्यता ग्रहण की थी । इसके बाद अब पार्टी ने उन्हें मिर्जापुर सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया था।  

 

Todays Beets: