Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस की ''लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन '' में भगदड़ , पूर्व मेयर ने दिया विवादिय बयान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस की

बरेली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब सियासी बयानबाजियों के बाद गतिविधियां भी तेज हो गई हैं । इसी क्रम में मंगलवार को बरेली में कांग्रेस की ओर से अपने कैंपेन ''लड़की हूं लड़ सकती हूं " की थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । लेकिन आयोजन स्थल के चुनाव में गड़बड़ी के चलते मैराथन की शुरुआत में ही भगदड़ मच गई । इस दौरान कई लड़किया घायल हो गईं । हालांकि यह घटना बरेली की पूर्व मेयर और कांग्रेसी नेत्री सुप्रिया ऐरन के बयान के चलते विवादित हो गईं। उन्होंने कहा कि जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है तो यहां क्यों नहीं। उन्होंने इस भगदड़ के पीछे किसी की साजिश होने की भी बात कही। कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हमारी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है उसको देखते हुए इस कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए साजिश भी की जा सकती है।

विदित हो कि बरेली में कांग्रेस की ओर से शहर में महिला मैराथन का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं के साथ हजारों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भीड़ अधिक होने के कारण कई लड़कियां धक्का-मुक्की के कारण गिर गईं, जिनको चोटें भी लगीं। 

असल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से दिए गए नारे मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बता दें कि  प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं । उन्होंने इस चुनाव में महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा किया है । इसके अलावा लड़कियों को स्कूटी, मोबाइल समेत तमाम वादे किए हैं । खुद कांग्रेस महासचिव लगातार पूरे राज्य के सभी हिस्सों की महिलाओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं । 


बहरहाल , अब इस घटना को लेकर और पूर्व मेयर के बयान को लेकर कांग्रेस दूसरी पार्टियों के निशाने पर आ गई है । भाजपा नेताओं का कहना है कि इस घटना की तुलना वैष्णों देवी वाली घटना से करना गलत है । 

मैराथन विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई । मैराथन में विनीता गुर्जर को पहला स्थान मिला । ऐसा भी कहा जा रहा है कि मैराथन में दौड़ रहीं प्रतिभागियों के आगे कुछ लोग आ गए, जिसके चलते कुछ लड़कियां गिर गई और फिर वहां मची भगदड़ के चलते कई लड़कियां चोटिल हो गईं । इस घटना में कुछ लड़कियों को चोट भी आई है । 

यह मैराथन पांच किलोमीटर लंबी रही. मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज में समाप्त हुई । प्रतिभागियों को पुरुस्कार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, 25 स्मार्ट मोबाइल फोन, 100 स्मार्ट बैंड और मेडल दिए गए । 

Todays Beets: