Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुशील मोदी बोले - तेजस्वी बताएं अनपढ़ राबड़ी कैसे CM बनीं, लालू बताएं - 8वीं पास को कैसे बनाया कैबिनेट मंत्री 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुशील मोदी बोले - तेजस्वी बताएं अनपढ़ राबड़ी कैसे CM बनीं, लालू बताएं - 8वीं पास को कैसे बनाया कैबिनेट मंत्री 

पटना । बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी दल राजद के बीच जारी जुबानी जंग दिनों दिन बढ़ती जा रही है । जहां सोमवार को सदन में तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर तंज कसे तो उसके कुछ ही देर बाद राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया । '' कैसे - कैसे लोगों को मंत्री बना दिया है , जवाब तक देना नहीं आता'' जैसा बयान देकर सदन में विधायकों पर तंज करने वाले तेजस्वी से सुशील मोदी ने पूछा कि वह बताएं उनकी मां कैसे राज्य की मुख्यमंत्री बन गई थीं, जिन्हें अधिकारियों की हिंदी-अंग्रेजी में लिखी फाइल नोटिंग न पढ़ने में आता था और न हीं समझ में आता था । 

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तीन ट्वीट करके तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष किए । सुशील मोदी के ट्वीट तेजस्‍वी के विधानसभा में उन टिप्पणियों के मद्देनजर थीं । सुशील मोदी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए सीधे राबड़ी देवी (Rabri Devi) को निशाने पर लिया । उन्होंने कहा तेजस्वी यादव बताना चाहिए कि 1997 में उनकी पार्टी ने कई योग्य लोगों के रहते हुए एक ऐसी घरेलू महिला (राबड़ी देवी) को मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया था? वे अधिकारियों की हिंदी-अंग्रेजी में लिखी फाइल नोटिंग न पढ़ और न हीं समझ सकती थीं। तेजस्वी यादव को पिता लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि उन्‍होंने कैसे-कैसे मंत्री बनवाए थे। शीशे के घर में रह कर दूसरों पर पत्थरबाजी नहीं करनी चाहिए।


उन्‍होंने कहा - तेजस्‍वी को अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से पूछना चाहिए कि उन्होंने कैसे-कैसे मंत्री बनवाया था । राजद बताए कि पिछली विधानसभा में पहली बार विधायक बनने वाले आठवीं और इंटर पास लोगों ( तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव ) को तीन-तीन विभागों का कैबिनेट मंत्री कैसे बनवाया गया ?

विदित हो कि बता दें कि सोमवार को बिहार विधान सभा में पक्ष-विपक्ष के बीच तल्‍खी तब बेहद ज्‍यादा बढ़ गई, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने गन्‍ना मंत्र प्रमोद कुमार के जवाब से असंतुष्‍ट होकर कह दिया- "अरे! गजब है। पता नहीं कैसे आपलोगों को मंत्री बना देते हैं। जवाब देना भी नहीं आता।" इस पर भाजपा ने आपत्ति जताई थी ।

  

Todays Beets: