Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव कैंपेन में भाजपा की जमकर फजीहत , वीडियो कैंपेन में कार्ति चिदंबरम की पत्नी को अपने वीडियो में दिखाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव कैंपेन में भाजपा की जमकर फजीहत , वीडियो कैंपेन में कार्ति चिदंबरम की पत्नी को अपने वीडियो में दिखाया

नई दिल्ली । तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी की एक वीडियो कैंपेन को लेकर जमकर फजीहत हो गई है । असल में तमिलनाडु में भाजपा की इकाई ने अपना मेनिफेस्टो और विजन को प्रदेशवासियों के सामने रखने के लिए जो वीडियो शेयर किया , उसमें कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम को एक कलाकार के रूप में दिखा दिया ।  श्रीनिधि को इस वीडियो में भरतनाट्यम करते हुए दिखाया गया है । इतना ही नहीं इस दौरान जो एक गीत को वीडियो का हिस्सा बनाया गया है , वो गीत भी डीएमके प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि द्वारा लिखा गया है । इसके बाद भाजपा पर जमकर हमले हो रहे हैं । विवाद बढ़ने पर भाजपा ने इसे अपने ट्वीटर से हटा दिया है । 

विदित हो कि आगामी 6 अप्रैल को तमिलनाडु में एक चरण के तहत मतदान होना है । इससे पहले राज्य की भाजपा इकाई ने अपने मेनिफेस्टो और विजिन को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक वीडियो बनाकर अपने ट्वीटर पर डाला । इस वीडियो में तमिलनाडु की संस्कृति के बारे में भी उल्लेख किया गया है , लेकिन इसमें भरतनाट्यम करते हुए जिस महिला कलाकार को दिखाया गया है , वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति की पत्नी श्रीनिधि निकली । 


शायद भाजपा को इस बारे में जानकारी नहीं थी , जिसके चलते कांग्रेस ने इस सबको लेकर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने श्रीनिधि का फुटेज लेने से पहले उससे अनुमति नहीं ली । इतना ही नहीं इस दौरान बज रहा गीत भी डीएमके प्रमुख करुणानिधि द्वारा लिखा गया है । भाजपा ने अपने सोशल मीडिया कैंपेन के लिए बनाए इस वीडियो पर अब पार्टी घिर गई है । उनका यह कैंपेन जमकर ट्रोल हो रहा है । 

इस पर कांग्रेस की तमिलनाडु यूनिट की ओर से दो ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की गई है । इस दौरान ट्वीट में लिखा गया कि भाजपा ने श्रीनिधि की फोटो बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल की है । इससे साफ होता है कि भाजपा के पास अपना कोई विजन ही नहीं है । हालांकि इस हंगामे के चलते भाजपा की तमिलनाडु यूनिट ने अपने इस वीडियो के हटा दिया है , लेकिन सोशल मीडिया में इसे लेकर जमकर तंज कसे जा रहे हैं। 

Todays Beets: