Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पटना में तेजस्वी-राबड़ी का सियासी हंगामा , गोपालगंज जाने के लिए विधायकों समर्थकों समेत घर से निकलें, पुलिस ने रोका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पटना में तेजस्वी-राबड़ी का सियासी हंगामा , गोपालगंज जाने के लिए विधायकों समर्थकों समेत घर से निकलें, पुलिस ने रोका

पटना । बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को जमकर सियासी हंगामा किया । असल में गोपालगंज में हुए एक तिहरे मर्डर केस में जदयू नेता अमरेंद्र पांडे का नाम आने पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर और पीड़ित परिवार से मिलने जाने की बात कहते हुए तेजस्वी आज अपनी मां - विधायक और समर्थकों के साथ गोपालगंज के लिए निकले , लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें जाने की इजाजत न देते हुए घर के गेट पर ही रोक लिया । जिले में लॉकडाउन के दौरान हुए इस सियासी हंगामे में राजद के कई विधायक भी उनके घर पर मौजूद थे , जिन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । हालांकि इस दौरान बड़ा संकट यह भी नजर आया कि इस भारी भीड़ में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था । इस घटनाक्रम पर पटना के एसपी ने कहा कि तेजस्वी को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था , उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा , अगर व्यवस्ता बिगड़ी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 

बता दें कि पिछले दिनों गोपालगंज में एक तिहरे हत्याकांड में जदयू नेता अमरेंद्र पांडे का नाम भी नामजद है । इस मामले में राजद नेता और बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को चेतावनी दी थी कि जदयू नेता की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो वह अपने विधायकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने गुरुवार को गोपालगंज जाएंगे । इस पर प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजते हुए उन्हें नहीं जाने को कहा था । 


गुरुवार को तेजस्वी यादव अपने कुछ विधायकों और समर्थकों के साथ गोपालगंज जाने के लिए निकले । लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें घर के गेट पर ही रोक दिया। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया कि उन्हें लॉकडाउन की स्थिति में गोपालगंज नहीं जाने दिया जाएगा । गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, किसी को भी इस तरह जाने नहीं दिया जाएगा । यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है । अगर उन्होंने कानून तोड़ा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर तेजस्वी बोले कि लॉकडाउन में अपराधियों को इधर उधर जाने की और हत्या करने की छूट है , लेकिन हमें जो कि गोपालगंज के विधायक हैं  , नेता विपक्ष हैं उन्हें अपने क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यह नीतीश सरकार की कार्यशैली का एक नमूना है । इस दौरान उन्होंने पुलिस से हाउस अरेस्ट करने संबंधी दस्तावेजों की मांग की । तेजस्वी बोले - हम न्याय के लिए पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है । 

खबर लिखे जाने तक तेजस्वी के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग नीतीश सरकार के खिलाफ नारेजाबी कर रहे हैं । ये लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं , न ही लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं ।  

Todays Beets: