Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार - आतंकियों ने हाजीपुर जंक्शन समेत सोनपुर मेला को बम से उड़ाने की दी धमकी, पोस्टर हुआ वायरल

अंग्वाल संवाददाता
बिहार - आतंकियों ने हाजीपुर जंक्शन समेत सोनपुर मेला को बम से उड़ाने की दी धमकी, पोस्टर हुआ वायरल

पटना । पिछले कुछ दिनों में खुफिया एजेंसियों ने इनपुट शेयर किए थे कि अब आतंकी घाटी के अलावा देश के अन्य कोनों में भी आतंकी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं । इस सब के बाद बिहार के वैशाली जिले स्थित हाजीपुर जंक्शन और विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को 3 दिन के भीतर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। यह धमकी आतंकियों की ओर से दी गई है , जिससे संबंधित पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । इस पोस्टर में जहां विस्फोट की धमकी दी गई है , वहीं पोस्टर पर पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा गया है । इस सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । शहर के संदिग्ध इलाकों के साथ ही कई जगहों पर संघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।

विदित हो कि समाहरणालय जिले के मुख्‍स द्वार के निकट आतंकी हमले की धमकी का पोस्टर एक छात्र ने देखा । इस पोस्‍टर पर 'जिहाद' व 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा हुआ था। पोस्टर में लिखा गया था कि -  शब्बीर को रिहा करो नहीं तो हाजीपुर स्टेशन और सोनपुर मेला को 3 दिनों में बम से उड़ा देंगे। इस छात्र ने पोस्टर का फोटो लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस ने अपनी जांच में पोस्टर के वायरल होने की बात तो मानी लेकिन संबंधित जगह पर पोस्टर को नहीं पाया ।


तेजी से यह पोस्टर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमें तक भी पहुंचा । हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल के निर्देश पर नगर व रेल पुलिस (जीआरपी) तथा आरपीएफ ने हाजीपुर जंक्‍शन की सघन जांच की। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनपुर मेला में भी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत देने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि इस वायरल होते पोस्टर में जिस शब्बीर का जिक्र है , उसे लेकर जांच की जा रही है । वैसे शब्‍बीर बिहार में आतंकवाद का स्‍लीपर सेल चलाने वाले एक मदरसा संचालक का भी नाम है । उस पर बच्चों को आतंकी बनाने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं । शब्‍बीर गत 9 सितंबर को शिकायतकर्ता के बच्चे खालिद को लेकर लापता हो गया था , जिसके बाद पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया । अब ऐसी संभावना जताई जा रही है उसे छुड़वाने के लिए या तो किसी ने यह साजिश रची है , या यह किसी की शरारत हो सकती है । बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने इस धमकी को हल्के में नहीं लिया है । 

Todays Beets: