Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता बनर्जी ने की 291 TMC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी , भवानीपुर के बजाए नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता बनर्जी ने की 291 TMC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी , भवानीपुर के बजाए नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए साफ किया कि इस बार के विधानसभा चुनावों में वह 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी । अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरेंगी , हालांकि पहले उनके भवानीपुर से चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही थी , लेकिन पत्रकार वार्ता में उन्होंने साफ कर दिया कि अब भवानीपुर से शोभनदेव चटर्जी को चुनावी मैदान में उतारा गया है । उन्होंने कहा कि इस बार 80 साल के करीब वाले कई नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है । 

वित्त मंत्री अमित मित्रा नहीं लडेंगे चुनाव

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करने के साथ ही साफ किया कि इस बार वह 80 साल से उम्र के करीब आ चुके नेताओं को टिकट नहीं दे पा रही है । उन्होंने कहा कि इस बार वित्तमंत्री अमित मित्रा को भी टिकट नहीं दिया जा रहा है । 

50 महिला तो 42 मुस्लिम उम्मीदवार

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने् इस बार 50 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है । इसी क्रम में हमारी पार्टी से 42 मुस्लिम उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में होंगे । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार 28 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है । 

हमने किया सभी धार्मिक स्थलों का विकास

इस बार के चुनाव के टिकट वितरण में ममता बनर्जी सभी समुदाय के लोगों को लुभाती नजर आईं । इस दौरान जहां उन्होंने गिराने हुए कहा कि वह एससी-एसटी के कितने लोगों को टिकट दे रही हैं । वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया है । 

ममता बनर्जी प्रेस वार्ता में बोलीं

- इस बार के चुनावों में 17 एसटी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है । 


- 79 एससी उम्मीदवारों को पार्टी ने अपने टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा है । 

- ममता बनर्जी इस बार खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी । 

- भवानीपुर से शोभव देव चटर्जी मैदान में उतारे गए हैं । 

- उत्तरपाड़ा से कंचन मलिका को टिकट दिया गया है ।

- कृष्णानगर उत्तर से कोशिक मुखर्जी टीएमसी उम्मीदवार होंगे ।

- आसनसोल दक्षिण से सायोनी घोष पार्टी की उम्मीदवार होंगी ।  

- सायंतिका को बांकुरा से टिकट

- वित्त मंत्री अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़डेंगे

- शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे क्रिकेटर मनोज तिवारी 

Todays Beets: