Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अच्छी खबर - दिल्लीवालों को आज से मिलेगी फ्री Wi-Fi सेवा , एक शख्स प्रतिदिन 1.5GB डाटा यूज कर सकेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अच्छी खबर - दिल्लीवालों को आज से मिलेगी फ्री Wi-Fi सेवा , एक शख्स प्रतिदिन 1.5GB डाटा यूज कर सकेगा

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार द्वारा 5 साल पहले किए गए वादे को आज पूरा करने का दिन है । मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली सरकार सोमवार को दिल्ली में 100 हॉट स्पॉट से अपनी Free Wi-FI  योजना की शुरुआत करने जा रही है । पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने इसके बार में सूचना जारी की थी , जिसके लिए 16 दिसंबर को इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया गया था । मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक , दिल्ली में कुल 11,000 जगहों से वाईफाई सेवा मुहैया करवाने की योजना के तहत अब लोगों को फ्री वाईफाई सेवा की सुविधा मिलेगी ।  इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा । इस फ्री वाई फाई सेवा के तहत दिल्ली के करीब 4000 बस स्टैंडों को शामिल किया गया है । 

कुछ ऐसे मिलेगा जनता को लाभ

केजरीवाल सरकार अपनी इस योजना के तहत हर शख्स को 15GB डेटा प्रतिमाह मुफ्त देगी । वहीं प्रतिदिन एक शख्स 1.5GB डाटा का ही उपभोग कर पाएगा । इस दौरान लोगों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी । कई जगह यह स्पीड 200 एमबीपीएस होगी । इतना ही नहीं एक हॉट स्पॉट से एक समय में 150-200 लोग गी जुड़ सकेंगे । ऐसे में पूरी दिल्ली में कुल मिलाकर 11 हजार हॉट स्पॉट लगेंगे , जिसके तहत एक समय में 22 लाख लोग इस फ्री वाईफाई सेना का लाभ उठा सकेंगे । 

CP - नेहरू पेलेस जैसे शॉपिंग एयिरा में भी सुविधा


मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक , फ्री वाईफाई सेवा देने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी । चरणों में लोगों को इसकी सुविधा मिलेंगी । अभी तक 7 हजार हॉट स्पॉट का ऑर्डर हो चुका है , जिसमें से 100 हॉट स्पॉट हर विधानसभा के आधार पर लगाए जाएंगे । इसके अलावा कनाट प्लेस और नेहरू प्लेस जैसे शॉपिंग एरिया में भी मुफ्त वाईफाई का मजा लिया जा सकेगा । एक हॉट स्पॉट के जरिए लगभग 200 लोग वाईफाई से जुड़ सकेंगे । 

हर हफ्ते 500 हॉट स्पॉट लगेंगे

पिछले दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया था कि 16 दिसंबर को 100 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे । इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे । करीब आगामी 6 माह में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे । इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा । हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी । 

 

Todays Beets: