Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंडित को थप्पड़ मारने और दुल्हे को धक्का देकर शादी रुकवाने वाला DM आखिरकार सस्पेंड , दो अफसरों ने शुरू की जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क

पंडित को थप्पड़ मारने और दुल्हे को धक्का देकर शादी रुकवाने वाला DM आखिरकार सस्पेंड , दो अफसरों ने शुरू की जांच

नई दिल्ली । पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ , जिसमें वेस्ट अगरतला के एक डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर एक बैंक्वट हॉल में हो रही शादी को रुकवा दिया । यहां तक को सही था लेकिन वहां मौजूद पुरोहित को थप्पड़ मारने और दुल्हे को धक्का देकर बाहर निकालने के साथ ही शादी वाले घर के लोगों से अभ्रद व्यवहार करने पर आखिरकार शासन ने इस डीएम शैलेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है । इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से प्रशासन पर सरकार के ऊपर डीएम को हटाने का दबाव बना हुआ था । 

आपको याद दिला दें कि गत दिनों वेस्ट अगरतला में कोविड की गाइडलाइन का लोग किस तरह पालन कर रहे हैं , इसका जायजा लेने के लिए डीएम शैलेश यादव शहर में निकले । इस दौरान उन्होंने पाया कि एक बैंक्वट हॉल में रात 11.30 बजे के करीब भी काफी संख्या में लोग थे , और समारोह पूरे धूमधाम से चल रहा था । 

यह देख उनका गुस्सा भड़क गया । उन्होंने बैंक्वट में जाते ही वहां बैठे पुरोहित को थप्पड़ मारा , इसके बाद अंदर बैठे लोगों को हड़काया । इस दौरान उनके साथ मौजूद पुलिसवालों ने वहां मौजूद लोगों को डंडे भी मारे । इतना ही नहीं डीएम शैलेश यादव ने परिजनों द्वारा शादी का लाइसेंस दिखाए जाने पर उसे फाड़ दिया । साथ ही दुल्हे को भी धक्क देकर बाहर निकाला । वह इतने पर ही नहीं रुके और उनसे बात करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दे दिए । 


उनके इस व्यवहार पर स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा के विधायक ने भी आपत्ति दर्ज करवाई । इसके बाद पांच विधायकों ने एक पत्र लिखकर उनकी शिकायत भी सरकार से की थी । इतना ही नहीं विधायक आशीष दास उन्हें हटाए जाने को लेकर धरने पर भी बैठ गए थे।

हालांकि विवाद बढ़ता देख डीएम ने अपने व्यवहार पर माफी मांग ली ती , लेकिन अब सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है । इतना ही नहीं इस मामले की जांच दो वरिष्ठ अफसर कर रहे हैं ।

Todays Beets: