Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उन्नाव कांड : पीड़िता 90 फीसदी जलने के बावजूद 1किमी पैदल चली , खुद पुलिस को फोन कर सुनाई आपबीती 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उन्नाव कांड : पीड़िता 90 फीसदी जलने के बावजूद 1किमी पैदल चली , खुद पुलिस को फोन कर सुनाई आपबीती 

लखनऊ । हैदराबाद के बाद उन्नाव में हुए गैंगरेप कांड की जांच गुरुवार को शुरू हो गई । रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर खबर आ रही है कि करीब 90 फीसदी जलने के बावजूद पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलते हुए लोगों से मदद मांग रही थी । इतना ही नहीं उसने इस हालत में भी खुद पुलिस को 112 पर फोन करके घटना की जानकारी दी थी । उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई थी , जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची । उधर,  लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती की गई पीड़िता पर डॉक्टरों ने कहा- पीड़िता को प्लास्टिक सर्जरी बर्न यूनिट में रखा गया है । उसका इलाज जारी है , लेकिन 90 फीसदी जल जाने के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।  इस मामले के सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं । अब खबर है कि उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है । 

बता दे कि हैदराबाद गैंगरेप कांड की तरह की उन्नाव में भी एक पीड़िता को गैंगरेप का शिकार बनाया । जब पीड़िता उन्नाव से रायबरेली कोर्ट जा रही थी तो आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया । इस मामले की आज सुबह जांच शुरू हो गई है । घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवती काफी जल गई थी , इसके बावजूद उसने एक किमी तक पैदल चली । उसने लोगों से मदद मांगी और खुद 112 पर फोन करके पुलिस को आपबीती सुनाई । 

वहीं 90 फीसदी जल चुकी पीड़िता ने अस्पताल में भी अपने बयान दर्ज करवाए हैं। मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में पीड़िता ने 5 आरोपियों के नाम लिए हैं । पीड़िता के बयान के अनुसार, पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे मारा पीटा, चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया । 


घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है । सीएम योगी ने शुक्रवार शाम तक यह रिपोर्ट मांगी है । साथ ही सीएम योगी ने यह आदेश भी दिया कि पीड़िता को सरकारी खर्च के लिए हर संभव मदद दी जाए। राज्य सरकार ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है । 

पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जलाने के मामले में हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी व रेप के आरोपित शिवम द्विवेदी और शुभम द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है । दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करचे हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया था. वहीं, फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवम द्विवेदी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। 

वहीं उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने इस घटना पर कहा, 'पहले इन आरोपियों को मैंने ही जेल भिजवाया था । ये बहुत ही निंदनीय अपराध हैं । जो भी दोषी हैं उसको बक्शा नहीं जाएगा। उनको जल्दी से जल्दी सजा मिल सके. रेप करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।  

Todays Beets: