Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अलर्ट - बांदा में  स्कार्पियो गाड़ी से बरामद हुआ 650 किलो विस्फोटक पदार्थ , वाहन चालक पुलिस को देखकर फरार हुआ 

अंग्वाल संवाददाता
अलर्ट - बांदा में  स्कार्पियो गाड़ी से बरामद हुआ 650 किलो विस्फोटक पदार्थ , वाहन चालक पुलिस को देखकर फरार हुआ 

लखनऊ /बांदा । उत्तर प्रदेश पुलिस को दीपावली से पहले और राज्य की कुछ सीटों पर आयोजित उपचुनाव के बीच एक बड़ी सफलता मिली है । असल में पुलिस ने बांदा में 650 किलो की भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है । पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान हासिल हुई , जब उन्हें एक गाड़ी से 13 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है । असल में अमोनियम नाइट्रेट एक ज्वलनशील पदार्थ है जो बम बनाने के भी काम आता है ।  हालांकि पुलिस ने अभी इस बात पर कोई बयान जारी नहीं किया है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट को क्यों और कहां ले जाया जा रहा था । लेकिन पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों द्वारा अयोध्या और यूपी में कुछ जगहों पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी, जिसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , बांदा में क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक  स्कार्पियो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका । जांच में इस वाहन से 650 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। । चेकिंग के दौरान वाहन चालक मौका पाकर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है । 


पुलिस ने गाड़ी के मालिक के नाम की तफ्तीश करना शुरू कर दिया है , वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है , आखिर यह गाड़ी किस रूट से आई । इतना ही नहीं गाड़ी में से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं , जिनकी जांच जारी है । 

Todays Beets: