Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखीमपुर खीरी हिंसा LIVE - लापता पत्रकार का भी शव बरामद , मृतकों की संख्या 9 हुई , पढ़ें हर अपडेट .

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखीमपुर खीरी हिंसा LIVE - लापता पत्रकार का भी शव बरामद , मृतकों की संख्या 9 हुई , पढ़ें हर अपडेट .

लखनऊ । यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार दोपहर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है । अब तक आठ लोगों की मौत सामने आई थी , लेकिन अब इस पत्रकार का भी शव बरामद हो गया है , जो लापता बताया जा रहा था। इस सबके बीच अब इस हिंसा में मरने वालों की संख्या कुल 9 हो गई है , जिसमें 4 किसान, 3 भाजपा कार्यकर्ता और 1 भाजपा नेता का ड्राइवर शामिल है । इस कांड के बाद सोमवार को सुबे में सियासत चरम पर पहुंच गई है । इस कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों को जल्द कड़ी से कड़ी दिए जाने की बात कही है । 

स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत

विदित हो कि लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है । इस घटना के बाद से लापता स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप का भी शव अब पुलिस ने बरामद कर लिया है । पत्रकार के परिजनों ने शव रखकर निघासन चौराहे पर जाम लगाया । उनकी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए । 

सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक

इस पूरे कांड को लेकर मचे हो हल्ले के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी बैठक बुलाई है । उनके आवास पर हो रही इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , डॉ दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र देव सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर की घटना समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं । सीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की थी । 

प्रियंका को हिरासत में लिया , राहुल का ट्वीट

विदित हो कि इस कांड के बाद आज देश की कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी की ओर रुख किया , जिन्हें हिंसा वाली जगह पर जाने से रोका जा रहा है । इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है । उन्होंने कहा, 'प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं । न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।'

अखिलेश यादव भी हिरासत में 

सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को हिरासत में लिया गया, जिसका समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया । लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी । गौतमपल्ली थाने के बाह खड़ी गाड़ी को भीड़ ने आग के हवाले किया । इस सबसे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की । उन्होंने कहा - किसानों पर अंग्रेजों से ज्यादा जुल्म हुआ है । भाजपा की सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है । 

जयंत चौधरी भी लखीमपुर की ओर बढ़े 

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने भी इस मुद्दे को और गर्माने के लिए लखीमपुर की ओर रुख किया । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ी और आगे बढ़ गए हैं । पुलिस ने जयंत को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने टोल पर धक्का मुक्की कर गाड़ी को आगे निकाल दिया । 

डीएनडी पर जाम, ट्रैफिक चिल्ला बॉर्डर डायवर्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) को देखते हुए दिल्ली पुलिस डीएनडी पर सुरक्षात्मक चेकिंग कर रही है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि यातायात का दबाव अधिक होने के कारण यातायात को नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. यातायात पुलिसकर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम

लखीमपुर खीरी की घटना का असर दिल्ली एनसीआर में नजर आया । दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर नाके लगा दिए गए , जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जहां नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी पर लंबा ट्रैफिक जाम नजर आया , तो यूपी गेट के आस पास भी भारी जाम नजर आया । 

Todays Beets: