Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महिला डॉक्टर की स्कूटी सुनसान इलाके में हुई पंचर , इसके बाद उसका जला हुआ शव  बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महिला डॉक्टर की स्कूटी सुनसान इलाके में हुई पंचर , इसके बाद उसका जला हुआ शव  बरामद

नई दिल्ली । हैदराबाद के करीब एक अस्पताल से शाम को घर लौटते वक्त महिला वेटरनरी डॉक्टर की स्कूटी खराब हो गई । इसकी जानकारी महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन करके दी । इस दौरान उसने अपनी बहन को बताया कि कुछ लोग उसकी मदद करने की बात कह रहे हैं , ऐसे में वह बाद में बात करेगी । इसके बाद महिला डॉक्टर से कोई संपर्क नहीं हो पाया । उसका फोन बंद आ रहा था । अगली सुबह पुलिस ने इस महिला डॉक्टर का शव जली हुई अवस्था में एक सुनसान इलाके से बरामद किया है । इस संबंध में शमसाबाद के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश रेड्डी ने मौका मुआयना करने के बाद कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या कर उसके शव को आग लगा दी।  सभी पहलुओं को देखते हुए तहकीकात की जा रही है। हालांकि अब सोशल मीडिया में यह खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है ।

घटना बुधवार की है । वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी शम्शाबाद स्थित अपने घर से कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं । शाम को जब वह वापस घर लौट रही थीं तो शाम करीब 6 बजे टोल प्लाजा के पास उनकी स्कूटी पंचर हो गई । इसकी जानकारी उसने अपनी बहन को फोन करके दी । उसने बोला की उसे डर लग रहा है , जिसपर उसकी बहन ने कहा कि वह टोल प्लाजा पर जाए और वहां से टेक्सी करके घर आ जाए । इस बातचीत के दौरान ही प्रियंका ने बताया कि कुछ लोग उसकी मदद करने की बात कर रहे हैं । 

इसके कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब प्रियंका का कोई कॉल नहीं आया तो उसकी खोजखबर लेने के लिए उसकी बहन ने कॉल बैक किया , लेकिन इस बार प्रियंका का फोन बंद आया । घंटे बीतने के बाद उसने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी । खुद परिजन प्रियंका को खोजने के लिए शादनगर टोल प्लाजा पहुंचे , लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया । 


जांच में सामने आया है कि प्रियंका की स्कूटी को एक लड़का रात में एक स्थानीय मैकेनिक के पास लेकर आया था । लेकिन वह स्कूटी लेने वापस नहीं आया । इस मामले को सुलझाने के लिए अब हैदराबाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है । 

 

Todays Beets: