Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल चुनाव का चौथा चरण - मतदान के बीच कई जगह TMC - BJP कार्यकर्ताओं में हिंसा , लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव

अंग्वाल न्यूज डेस्क

बंगाल चुनाव का चौथा चरण - मतदान के बीच कई जगह TMC - BJP कार्यकर्ताओं में हिंसा , लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के तहत शनिवार को मतदान शुरू हो गया है । सुबह 11 बजे तक मतदान 35 फीसदी तक हुआ है । चौथे चरण के तहत बंगाल के 5 जिलों में 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है । उत्तर बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है । हालांकि इस दौरान कई जगहों पर हिंसा और झड़प की खबरें भी आई हैं । हुगली में जहां भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया , वहीं कूच बिहार में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर है । इसी क्रम में कूच बिहार में एक भाजपा समर्थन की हत्या के बाद हंगामा हो रहा है। 

 

लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव

बंगाल के हुगली मे जैसे ही भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी बूथ नंबर 66 पर पहुंची । वहां उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान में घपले का आरोप लगाया । इसके बाद जैसे ही वह बूथ के बाहर आईं , टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी । इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया । उन्होंने कहा कि टीएमसी द्वारा कुछ महिलाओं के गलत तरीके से वोटिंग करने के घपले को उन्होंने पकड़ा था , इसलिए उनकी कार में पथराव किया गया है । लॉकेट चटर्जी हुगली से सांसद हैं और इस बार वह चिनसुरा से विधायक का चुनाव लड़ रही हैं । उनके सामने टीएमसी के आसिफ मजूमदार हैं । 


कूच बिहार में भी फायरिंग में एक शख्स की मौत

इसी क्रम में कूच बिहार में फायरिंग में एक आदमी की मौत हो गई है । यह घटना कूच बिहार के सितलकुची इलाके की है । जिस आदमी की मौत हुई उसका नाम आनंद बर्मन है. आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वो भाजपा समर्थक था । जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था । 

प्रशांत किशोर के वीडियो पर सफाई

इस बीच ममता के रणनीतिकार की ​लीक ऑडियो पर भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने कहा, "जिस दिन प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि भाजपा 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी, अगले दिन मैंने कहा था कि TMC 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी । प्रशांत किशोर के ऑडियो टेप से साफ है कि वे फेल हैं । बंगाल में रणनीतिकार की रणनीति काम ही नहीं करेगी। इससे इतर, प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर भाजपा के बस में है तो वह पूरा ऑडियो टेप जारी करे । 

बिहार पुलिस के अफसर की हत्या

बिहार पुलिस के एसएचओ अश्विनी कुमार की बंगाल में हत्या कर दी गई है । किशनगंज थाने के एसएचओ को कुछ लोगों के ग्रुप ने मॉब लिंचिंग कर मार दिया । बताया जा रहा है कि अश्विनी कुमार बंगाल सीमा से लगे एक इलाके में अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी के लिए गए थे, वहां अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया । 

Todays Beets: