Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रंजीत बच्चन हत्याकांड - दूसरी पत्नी ने तलाक न होने की सूरत में प्रेमी संग रची थी साजिश , सभी हत्यारोपी गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रंजीत बच्चन हत्याकांड - दूसरी पत्नी ने तलाक न होने की सूरत में प्रेमी संग रची थी साजिश , सभी हत्यारोपी गिरफ्तार

लखनऊ । विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या में लखनऊ पुलिस ने आखिरकार इस कांड की पूरी कलई को खोलकर रख दिया है । साफ हो गया है कि रंजीत हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ही थीं। उन्हीं ने अपने प्रेमी की मदद से इस हत्याकांड की साजिश को अंजाम दिया था । लखनऊ पुलिस ने रंजीत की दूसरी पत्नी स्मृति और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।  रंजीत और स्मृति के बीच तलाक का मामला सुलझ नहीं रहा था । स्मृति इस बात से परेशान चल रही थी. इसी दौरान उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली । 

लखनऊ पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति उससे परेशान थी । हालांकि दोनों अलग हो चुके थे और पिछले दिनों तलाक के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। स्मृति किसी और से शादी करना चाहती थी , लेकिन कोर्ट में मामला होने के चलते वह शादी नहीं कर पा रही थी । इस सब के बीच ही उसने रंजीत को खत्म करने की साजिश रची ।

इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी की मदद ली । साजिश के तहत 1 फरवरी को बाइक सवार हमलावरों ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास रंजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस ने इस मामले में इलाके में लगे 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला । इस दौरान हुई जांच में स्मृति के इस हत्याकांड में शामिल होने के सबूत मिले , जिसके बाद उसके प्रेमी के भी इस हत्याकांड में शामिल होने का खुलासा हुआ ।  फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । 


बता दें कि रंजीत बच्चन को 1 फरवरी को बाइक सवार हमलावरों द्वारा सिर पर गोली मारी गई थी ।बच्चन को तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । उनके छोटे भाई आदित्य, जो घटना के समय उनके साथ थे, उन्हें भी गोली लगी थी । 

 

Todays Beets: