Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

DELHI - रॉंग साइड स्कूटी चलाने से रोका तो युवक - युवती ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा , हंगामा

अंग्वाल संवाददाता
DELHI - रॉंग साइड स्कूटी चलाने से रोका तो युवक - युवती ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा , हंगामा

नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली यातायात पुलिस के एक TI (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) को एक युवक युवती का रॉग साइड स्कूटी चलाने पर रोकना भारी पड़ गया । स्कूटी रोके जाने से भड़के युवक युवती ने इस पुलिसकर्मी की पिटाई करना शुरू कर दिया । देखते ही देखते वहां मजमा देखने वालों का जमघट लग गया । कोई इन दोनों युवाओं को रोकने को तैयार नहीं दिखा । कुछ लोग .युवक को रोकते लेकिन गुस्से से तिलमिलाया युवक पुलिसकर्मी की गिरबान पकड़कर उनके साथ हाथापाई करता नजर आया । यह घटना दिल्ली के देबली में बुधवार दोपहर की है । पुलिसकर्मी ने तीन लोगों के स्कूटी पर सवार होने और रॉग साइड वाहन चलाने के चलते इन युवाओं को रोका था । लेकिन लोगों ने बिना जाने वहां हंगामा शुरू कर दिया । 

असल में देवली मोड़ में सुबह के समय जाम लग गया । इसके चलते एक स्कूटी पर सवाल तीन युवक - युवतियों ने रॉंग साइड अपनी स्कूटी चलाना शुरू कर दिया । जाम खुलवाने के लिए वहां पहुंचे एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इस स्कूटी को रोका । पुलिसकर्मी द्वारा अपनी स्कूटी रोके जाने से उसपर सवार युवती भड़क गी । उसने पुलिसकर्मी के साथ बहस शुरू कर दी , लेकिन गुस्सा आने पर उसने् पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी । इसके बाद उसके साथ मौजूद युवक ने भी ट्रैफिक पुलिस के इस इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी । 


इस घटना के बाद वहां लोगों को भीड़ जमा हो गई । इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने इन युवाओं को रोकने की कोशिश की , लेकिन वह लगातार दुर्व्यवहार करते रहे । दोनों लड़कियां और युवक वहां मौजूद पुलिसवालों से लगातार हाथापाई करते नजर आए । वहीं एक युवती अपने फोन से अपने परिजनों को बुलाने की बात कहती सुनाई दी । इस पर उनके कई परिजन भी मौके पर पहुंचे । मामला गर्म होता देख वहां पुलिस कर्मिियों को बुलाकर सबको थाने ले जाया गया है । 

 

Todays Beets: