नई दिल्ली। अगर आपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक पर अनचाहे संदेश भेजने या अक्सर परेशान करने वालों को ब्लाॅक कर रखा है तो एक बार फिर से अपना अकाउंट जांच लें। फेसबुक में आए एक बग की वजह से ब्लाॅक किए गए फ्रेंड खुद ही अनब्लाॅक हो गए हैं। जी हां कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप में आए बग ने अब फेसबुक पर अटैक कर दिया है। इस बग की वजह से फेसबुक के करीब 8 लाख यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
गौरतलब है कि फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बग के कारण जिन लोगों ने फेसबुक पर अपने किसी दोस्त को ब्लॉक किया था वे खुद की अब अनब्लॉक हो चुके हैं। इस बग के आने से ब्लाॅक्ड फे्रंड भी अपने दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगे और उन्हें मैसेज करने के साथ ही उसके स्टेट्स को भी पढ़ने लगे। 29 मई से 5 जून तक फेसबुक पर रहा। हालांकि कंपनी की तरफ से अब इसे फिक्स किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें - गूगल हैंगआउट के जरिए करें फ्री में मैसेज , जनिए क्या है गूगल की नई सर्विस
यहां बता दें कि इस बग से प्रभावित लोगों को फेसबुक नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी भी दे रहा है। फेसबुक ने इस बग के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी है। ऐेसे में अगर आपने भी किसी को ब्लाॅक किया हुआ है तो फेसबुक की सेटिंग में जाकर एक बार जरूर चेक कर लें कि कहीं वे अनब्लाॅक तो नहीं हो गए!