नई दिल्ली । डू मोबाइल ने वर्ष 2019 में अपने नए 'सुपर ब्राइट LED टॉर्च' फीचर फोन लॉच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत मात्र 999 रुपये रखी है। कंपनी ने इस फोन को M12 नाम दिया है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें 1750 MAH की बैटरी के साथ सुपर ब्राइट एलईडी टॉर्च है। इतना ही नहीं इस फीचर फोन में 2.4 इंच की एक चमकदार डिस्प्ले भी है, जो हर एंगल से अच्छे कलर उपभोक्ता को दिखाता है। इस फोन में उपभोक्ता चैट के साथ अपने पसंदीदा गेम्स के लिए पर्याप्त बैटरी पा सकेंगे।
इस फोन में एक और खासियत यह है कि इसमें 32GB की एक्सपैंडेबल मैमोरी है, जो एक फीचर फोन में आपको मल्टीमीडिया का अनुभव करवाएगी। अगर बात फोन की बैटरी की करें तो इसकी 1750 MAH की पावरफुल बैटरी एनआई-आयन की है। इस फोन की जितनी कीमत है अगर उसकी तुलना इस फोन की खासियत से करें तो कहीं न कहीं फोन आपको सस्ता लगेगा।
एक और खास बात जो इस फोन में है, वह इसका ड्युअल सिम होना। अब आप इस फीचर फोन में दो कंपनियों के नंबर चला सकते हैं। खासियतों की बात करें तो कम कीमत में बाजार में मिलने वाले फीचर फोन से यह कई बेहतर लग रहा है। इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है। वायरलेस FM भी है।

चलिए इस फोन की कुछ और खूबियों के बारे में बात करते हैं। इस फोन में आप वाइब्रेशन मोड भी पाएंगे, ब्यूटूथ वीडियो सपोर्ट , MP3, MP4 जैसी सुविधाएं भी हैं। अब 999 रुपये में किफायती फोन की बात होगी तो डू मोबाइल का यह मॉडल जरूर चर्चा में आएगा। अपनी स्टाइलिश लुक, परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप के साथ ड्यूरेबिलिटी के साथ यह फोन इस रेंज में मिलने वाले फोन की सूची में अपनी खास जगह बनाएगा।
इस फोन के लॉच के मौके पर कंपनी के सेल्स हैड संदीप मेहरा ने कहा कि हम अपना कॉंपैक्ट लाइट बॉक्स एस12 पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक शानदार मोबाइल है। अब से यह फोन आपको भारत के किसी भी रिटेल स्टोर पर मिल सकेगा।