Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

WhatsApp कॉल को कर सकते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड , जानिए कुछ आसान तरीके

अंग्वाल न्यूज डेस्क
WhatsApp कॉल को कर सकते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड , जानिए कुछ आसान तरीके

गुड़गांव । मौजूदा समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कंपनियां नए नए फीचर ला रहे हैं , जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा फीचर का इस्तेमाल कर अपनी सुविधाओं में इजाफा कर सकते हैं । हालांकि आज हर फोन में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर होता है , लेकिन यह सुविधा साधारण वॉयस कॉल्स के लिए होती है । अगर बात व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप को लेकर करें तो ऐसे एप से होने वाली कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई फीचर नहीं होता है । लेकिन आज तकनीक के इस युग में यह भी संभव है कि ऐसे एप से होने वाली कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है । 

विदित हो कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है । तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सएप कॉल्स को रिकार्ड करने का कोई भी ऑप्शन ऐप की तरफ से, यानी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है । ऐसे में Whatsapp वॉयस कॉल्स को रिकार्ड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा । अगर आप चाहें तो ‘Cube ACR’ नाम के एप को डाउनलोड कर सकते हैं जो अपने आप ही आपके नॉर्मल और वॉट्सएप कॉल्स को रिकार्ड कर

लेगा । आप चाहें तो इस ऐप पर मैनुअल रूप से कॉल रिकार्ड करने के ऑप्शन को भी ट्राइ कर सकते हैं ।  


आपको केवल इतना सुझाव देना चाहेंगे कि इस या किसी दूसरे थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते समय ऐप की रेटिंग, प्राइवेसी पॉलिसी और डिवेलपर का नाम आदि जरूर पढ़ और समझ लें, वरना फोन पर वायरस का खतरा बढ़ जाता है । 

अगर आपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से नहीं है तो हम आपको बता दें कि आप गूगल की मदद से भी कॉल्स को रिकार्ड कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर गूगल के फोन एप को डाउनलोड करना होगा । 

एप को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे खोलेंगे, तो आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगी, उनपर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं और कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसको अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करें. ध्यान रहे कि इस ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना चाहिए । ऐसा कर आप आसानी से स्मार्टफोन पर आने वाले नॉर्मल और वॉट्सएप वॉयस कॉल्स को रिकार्ड कर सकते हैं । 

Todays Beets: