Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर बरसात में भीग जाए मोबाइल तो अपनाएं ये उपाय, सुरक्षित रहेंगे आपके गैजेट

प्रियंका गुप्ता

अगर बरसात में भीग जाए मोबाइल तो अपनाएं ये उपाय, सुरक्षित रहेंगे आपके गैजेट

नई दिल्ली। वैसे तो मानसून के मौसम में भीगने का मजा शायद ही कोई न लेना चाहता हो लेकिन बरसात में भीगने में हमारा मोबाइल फोन एक बड़ी समस्या बन जाता है। बारिश के दिनों में इस तरह की स्थिति का सामना हर किसी को करना पड़ता है। बारिश का मजा लेने से पहले ही हमे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप , टेबलेट को बचाने की चिंता सताने लगती है पर आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने इन उपकरणों को बचा सकते हैं।

ये भी पढ़े-Airtel का बम्पर ऑफर , रिचार्ज करें और जीतें 400 रुपये का कैशबैक 

इस्तेमाल करें वाटरप्रूफ कवर

स्मार्टफोन, टेबलेट आदि के लिए ऑनलाइन ढेरों वाटरप्रूफ कवर उपलब्ध है पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि कवर के लुक से ज्यादा हम इस बात पर ध्यान दे कि कौन सा कवर पानी से हमारे मोबाइल की बेहतर सुरक्षा करेगा। साथ ही लैपटॉप के लिए वाटरप्रूफ बैग खरीद सकते हैं।

फोन को तुरंत करें स्विच ऑफ

अगर आप बारिश में अचानक कही फंस जाते हैं और अपके पास अपने फोन को बचाने का कोई विक्लप न हो तो आप उसे तुरंत ही स्विच ऑफ कर दें। बता दें कि गीले फोन का इस्तेमाल न सिर्फ खतरनाक होता है बल्कि यह कभी भी बंद हो सकता है।

न फैंके सिलिका जैल

अक्सर सामन के डिब्बों में मिलने वाले सिलिका जैल के पैकेट बड़े काम आते हैं। प्लास्टिक जिप लॉक के पाउच के साथ इसे मोबाइल के साथ डाल दीजिए। यह पाउच मोबाइल या अन्य उपकणों को बाहर से बचाएगा और सिलिका जैल अंदर से बचाएगा।

पॉलीथीन है आसान विकल्प


अपने मोबाइल को बारिश के पानी से बचाने का सबसे आसान विकल्प है पॉलीथीन बैग है। पहले अपने मोबाइल को रूमाल में लपेट ले, फिर अखबार या कागज में लपेट कर पॉलिथिन में रख ले।

इन बातों का रखे खास ख्याल

- गीले फोन को भूलकर भी चार्ज में लगाने की गलती न करें।

- अगर आप के फोन में पानी चला जाता है तो उसे तुरंत ऑन न करें।

- पानी में गीला हो जाने पर अपने फोन को पहले हेयर ड्रयार या धूप में पहले अच्छे से सूख जाने दें।

तेज बरिश के समय न करें ये काम

- अगर बहुत तेज बिजली कड़क रही हो तो कोशिश करें कि लैपटॉप ऑन न करें और मोबाइल फोन को भी चार्ज में न लगाए।

- इस समय ब्रॉडबैंड समेत सभी तारों को सॉकेट से निकाल दें।

Todays Beets: