Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जापान ने तैयार किया ‘ट्रांसफाॅरमर’, महज 1 मिनट में तब्दील होगा स्पोर्टस कार में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जापान ने तैयार किया ‘ट्रांसफाॅरमर’, महज 1 मिनट में तब्दील होगा स्पोर्टस कार में

नई दिल्ली।  अभी तक आपने यह फिल्मों में वंडर कार या ट्रांसफाॅरमर को देखा होगा लेकिन अब जल्द ही यह हकीकत में बदलने वाला है। जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो महज 1 मिनट में एक स्पोर्टस कार में तब्दील हो जाएगा। यहां बता दें कि पहले आई खबरों में कहा गया है कि रोबोट जल्द ही इंसानों द्वारा किए जाने वाले कामों पर कब्जा कर लेगा। ऐसा लगता है कि जापान अब कार बाजार पर भी कब्जा जमा लेगा। हालांकि अभी इस रोबोट का अभी सड़कों पर परीक्षण नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ही रोबोट तैयार किया है। इसका नाम जे-डीट हाफ रखा गया है। इस रोबोट की लंबाई 3.5 मीटर या 12 फीट है। यह 2 सीटर स्पोर्ट्स कार में बदल सकता है और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। खास बात यह है कि इस रोबोट को कार में बदलने में मात्र एक मिनट का समय लगता है। रोबॉट की शक्ल में यह 100 मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। 

ये भी पढ़ें - व्हाट्सएप ने लाॅन्च किया नया फीचर, अब वाॅयस मैसेज भी कर सकेंगे सेव


बता दें कि इस रोबोट को कार में तब्दील होने में सिर्फ 1 मिनट लगता है। कार में बदलते हुए इसकी हुड ऊपर की ओर हो जाता है और नीचे आने पर इसकी लंबाई 14 फीट हो जाती है। इसके पहले प्रोटोटाइप का वजन 35 किलोग्राम का था। अभी इस रोबोट को अपने फैक्ट्री के बाहर नहीं परखा गया है। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही आपको फिल्मी दुनिया की कहानी सड़कों पर सच होती हुई दिखाई देगी।

अपनी तरह के इस यूनीक रोबोट को एक जापानी कंपनी ने डिजाइन किया है जिसके सीईओ केनजी इशिडा को बचपन में ट्रांसफॉर्मर हीरोज एनिमेशन फिल्म के शौकीन थे। उन्होंने फाइनल रोबोट तैयार करने से पहले इसका प्रोटोटाइप बनाया था, जिसे 2014 में सलाना डिजिटल कॉन्टेंट एक्सपो में पेश किया गया था। इसका पहल वर्जन साल 2015 में तैयार किया गया, लेकिन इसे पूरी तरह से तैयार होने में 3 साल लए गए।  

Todays Beets: