Wednesday, November 13, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''धूम'' मचाने आई Kia Sonet , 6.5 लाख रुपये शुरुआती कीमत , जानें कार से जुड़ी हर अहम जानकारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क

 

नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia मोटर्स ने भारत में त्योहार का मौसम शुरू होने से पहले अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार  Kia Sonet लॉंच की है । यह इस कंपनी की बहुप्रतिक्षित कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है । किआ मोटर्स इंडिया की लोकप्रिय SUV Seltos (सेल्टोस) और लक्जरी MPV Carnival (कार्निवल) के बाद यह भारत में कंपनी का तीसरा उत्पाद है। किआ सोनेट को दो ट्रिम लाइनों में 4 इंजन और 5 गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 15 वेरिएंट्स में उतारा गया है। इस एसयूवी में 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसका टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगा । कंपनी को उम्मीद है कि शुरुआती 12 महीने में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री होगी । 

भारत में बनी है कार

इस कार को लेकर एक खास बात यह है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia ने इस मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में की है ।  वर्तमान में Sonet का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में किया जा रहा है ।  इसे भारत में बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। 20 अगस्त से शुरू हुई थी बुकिंग

बता दें कि इस बहुप्रतिक्षित कार के लिए कंपनी ने प्री बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हुई थी । प्री बुकिंग के लिए ग्राहकों को 25 हजार रुपये का भुगतान करने को क​हा गया है । पहले दिन ही 6500 से ज्यादा कारें बुक हो गई थीं ।

कार की खासियत


बता दें कि Kia Sonet की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1610mm है. यह HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ट्रिम में उपलब्ध होगी. कार 8 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगी । सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो इस कार में 6 एयरबैग्स हैं ।  वहीं, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन यानी EBD है ।  गाड़ी में फ्रंट और रेयर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, Auto हेडलैंप, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग प्वाइंट भी मौजूद है । 

कंपनी ने किया दावा

इस कार को लॉंच करने के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि Sonet में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे , जिसमें बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है ।  वहीं, इस एसयूवी में 10.25-इंच का HD स्क्रीन दिया गया है ।  डैशबोर्ड में ग्राहकों को यूवीओ कनेक्टिविटी का विकल्प मिलेगा । कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई उपलब्ध है ।  डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा । 25 हजार बुकिंग हो चुकी हैं

कंपनी ने दावा किया है कि 20 अगस्त से लेकर अब तक इस कार की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। Kia Sonet 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन विकल्प के तौर पर 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT दिए गए हैं। दोनों इंजन बीएस6 मानक वाले हैं। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं। 

 

Todays Beets: