Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब मंजिलों तक पहुंचना हुआ और आसान, गूगल मैप्स में जुड़ा नया फीचर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब मंजिलों तक पहुंचना हुआ और आसान, गूगल मैप्स में जुड़ा नया फीचर 

नई दिल्ली। अभी तक आप अंजान रास्तों पर अपनी मंजिलों तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल अभी तक लोग परिवहन व्यवस्था या फिर चार पहिया के जरिए करते थे लेकिन अब गूगल ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी ‘टू व्हीलर मोड नेविगेशन सिस्टम’ विकसित किया है। इस फीचर का उपयोग कर दोपहिया चालक सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं। इसके लिए इसमंे आॅडियो की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही चालकों को अब बार-बार मोबाइल जेब से बाहर निकालकर रास्ते की जानकारी नहीं लेनी पड़ेगी। वे अपने हेडफोन के जरिए भी रास्तों के बारे में सुनकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। 

गौरतलब है कि अभी तक गूगल मैप्स के जरिए आपको सिर्फ रूट के बारे में पता चलता था लेकिन अब रास्ते में पड़ने वाले सभी प्रमुख शोरूम, रेस्त्रां के अलावा बुक स्टोर और पेट्रोल पंपों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। गूगल ने आॅडियो के जरिए हिंदी, उड़िया, तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषाओं में  इस पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए दोपहिया वाहन चालकों को रास्तों की जानकारी के साथ ही शाॅर्टकट रास्तों के बारे में भी जानकारी मिलेगी ताकि आप कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। 

ये भी पढ़ें - डू मोबाइल ने लाॅन्च किया ड्यूल रियर कैमरे वाला मेट 1, मिलेगा शानादार अनुभव


यहां बता दें कि गूगल के इस नए फीचर को सबसे पहले भारत में लाॅन्च किया गया है। आप आॅडियो के जरिए रास्तों के दिशा निर्देशों को सुन सकते हैं। बड़ी बात यह है कि हरियाणा के रोहतक, पानीपत और सोनीपत के यूजर्स इस फीचर्स का उपयोग भी कर रहे हैं। 

बड़ी बात यह है कि टू व्हीलर मोड नेविगेशन सिस्टम आपको कमाई का जरिया बन सकता है। अगर आपको अपने आसपास स्थित किसी रेस्त्रां के बारे में जानकारी है तो आप गूगल मैप पर इसे शेयर करने के बाद अलग-अलग लेवल पार करने के बाद आप लोकल गाइड बनकर पैसे भी कमा सकते हैं।  

Todays Beets: