नई दिल्ली । एचएमडी ग्लोबल मार्केट कंपनी ने NOKIA एक्स 6 को भारत में लॉन्च करने का मन बना लिया है। कंपनी जल्द ही भारत के बाजार में नोकिया एक्स 6 को उतारेगी । कंपनी ने पहले से ही अपनी भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पेज पर एक्स 6 के मॉडल को लेकर पोस्ट किया था। नोकिया एक्स 6 का ये मॉडल अब तक केवल चीन में ही उपलब्ध है। आपको बता दें कि इससे पहले एचएमडी ग्लोबल मार्केट कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सारवीकास ने ट्विटर पर लोगों से पूछा कि क्या इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च करना चाहिए ,तो इसके जवाब में 94 प्रतिशत वोट मिले थे।
यें भी पढ़ें- दिल्ली के व्यापारियों को मिलेगी सीलिंग से निजात, मास्टर प्लान 2021 में संशोधन पर मंत्रालय ने लगाई मुहर
क्यों है फोन खास
नोकिया का एक्स 6 कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसमें टॉप नौच डिस्प्ले है। इस फोन की 5.8 एचडी डिस्प्ले के साथ ही 1080 x 2280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन पर 636 soc पर ही काम करेगा । इसके अलावा फोन में स्टोरेज के लिए 6 GB रैम है । इंटरनल मैमोरी 32 GB है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है । फोन के कैमरे की खूबियों की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर में काम करता है । इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 3060 mah की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग होगी।