Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब 20 करोड़ यूजर्स कर सकेंगे व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट, आरबीआई की मंजूरी का इंतजार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब 20 करोड़ यूजर्स कर सकेंगे व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट, आरबीआई की मंजूरी का इंतजार

नई दिल्ली। अब जल्द ही बैंक के खाताधारक व्हाट्सएप के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को लिखे पत्र में व्हाट्सएप के प्रमुख क्रिस डेनियल ने भारत में 20 करोड़ यूजर्स को पेमेंट की सुविधा देने की इजाजत मांगी है। बता दें कि मैसेजिंग सर्विस देने वाली कंपनी पिछले 2 सालों से देश में पेमेंट सेवा शुरू करने के लिए सरकार से बात कर रही है। कंपनी को इसे पूरी तरह लांच करने के लिए नियामक की मंजूरी का इंतजार है। व्हाट्सएप का कहना है कि इस सेवा के शुरू होने से देश में डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा। 

गौरतलब है कि व्हाट्सएप पिछले कई महीनों से लाखों यूजर्स के साथ इस नए फीचर का परीक्षण कर रहा है। फिलहाल इस नए फीचर को लाॅन्च करने के लिए कंपनी को नियामक से मंजूरी मिलने का इंतजार है।  व्हाट्सएप् के प्रमुख क्रिस डेनियल ने 5 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं व्हाट्सएप पर भीम-यूपीआई के जरिए भुगतान लेनदेन सेवा भारत के सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए मंजूरी की अपील करता हूं। हमें उपयोगी और सुरक्षित सर्विस के लिए डिजिटल सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन से भारतीयों का जीवन बेहतर बनाने का अवसर दें।’ व्हाट्सएप के साझेदार बैंकों ने भी आरबीआई से औपचारिक मंजूरी के लिए अपील की है। 


ये भी पढ़ें- कुशवाहा का एनडीए को अल्टीमेटम, इन मांगों को मानने पर ही बने रहेंगे राजग में

यहां बता दें कि व्हाट्सएप भारत सरकार के अलावा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और कई बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है। कंपनी के मुखिया का कहना है कि भारत में उन्हें इस फीचर की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। लोग इस आसान फीचर का लाभ उठा रहे हैं। आरबीआई को लिखे पत्र के अनुसार, व्हाट्सएप ने पेमेंट डाटा भारत में ही रखने का भरोसा दिया है। डेनियल ने कहा, हमें भरोसा है कि हम यूपीआई के नियमों का पूरी तरह अनुपालन कर रहे हैं। एनपीसीआई और बैंकों से मिले फीडबैक के आधार पर हमने जरूरी बदलाव किए हैं। व्हाट्सएप ने पेमेंट सुविधा लाॅन्च करने के लिए जरूरी सुरक्षा जांच को पास किया है।

Todays Beets: