Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब भारी वायरलेस चार्जर लेकर नहीं घूमना पड़ेगा, माउस पैड से होगा मोबाइल रिचार्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब भारी वायरलेस चार्जर लेकर नहीं घूमना पड़ेगा, माउस पैड से होगा मोबाइल रिचार्ज

नई दिल्ली। आज बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन आ चुके हैं लेकिन ज्यादातर में बैट्री बैकअप एक बड़ी समस्या रही है। हालांकि बाजार में वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है लेकिन इसे लेकर हर जगह जाना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स को राहत देते हुए न्यूयाॅर्क की एक कंपनी ने एक ऐसा माउस पैड विकसित किया है जिसकी मदद से अब न सिर्फ कंप्यूटर चलाया जा सकेगा बल्कि मोबाइल रिचार्ज भी हो सकेगा। 

गौरतलब है कि इस अनोखे माउस पैड में और भी कई खूबियां मौजूद हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क के डिजाइन स्टूडियो टैक्सीजो ग्राफ्ट डिजाइन ने हाल ही में लेदर और वूलेन फिनिश वाला एक ऐसा माउसपैड लॉन्च किया है, जो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर माउस चलाना तो आसान बनाता ही है। साथ में इस माउसपैड में एक ऐसा वायरलेस चार्जर लगा है जो आपके स्मार्टफोन को बड़ी आसानी से चार्ज कर देगा। 

बता दें कि इस माउसपैड को बनाने में तकनीक के साथ-साथ जबर्दस्त क्रिएटीविटी का प्रदर्शन किया गया है। इसके माउस पैड वाले हिस्से का डिजाइन ऊन से बना है, जबकि साथ में लगे क्यूआई वायरलेस चार्जर का डिजाइन पूरी तरह से लेदर फिनिश में दिया गया है। बड़ी बात यह है कि इस माउस पैड को कोई भी शख्स इसे मोड़कर अपनी जेब मंे रख सकता है और कहीं भी इसे कहीं भी लैपटॉप से जोड़ा जा सकता है। इस माउसपैड की पहली डिवायस अगस्त 2018 तक मार्केट में आने की संभावना है। 


ये भी पढ़ें - वैज्ञानिकों ने की नई अल्गोरिद्म विकसित, फेसबुक और ट्विटर के फर्जी यूजर्स का पता लगाना होगा आसान

यहां गौर करने वाली बात है कि आज बाजार से माउसपैड बिल्कुल गायब हो गया है ऐसे में हाई रेंज वाले वायरलेस ऑप्टीकल माउस और इनबिल्ट ट्रैकपैड के दौर में उन्होंने माउसपैड को नई खूबसूरती देने के साथ साथ वायरलेस चार्जर से लैस कर दिया है, ताकि ये फिर से चलन में आ जाएं। फिलहाल यह माउसपैड सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 29 डाॅलर रखी गई है। वहीं अगर आप हाईस्पीड यूएसबी-सी पोर्ट वाला माउस पैड लेना हो तो आपको उसके लिए 35 डाॅलर की कीमत चुकानी होगी। अमेरिका में इसकी सफलता ही इसके भारत में आने का रास्ता साफ हो पाएगा और यहां उसकी कीमत करीब 1500 रुपये होगी। 

Todays Beets: