Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फर्जी खबरों को रोकने के लिए ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, अब ट्वीट करने की समय सीमा होगी तय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फर्जी खबरों को रोकने के लिए ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, अब ट्वीट करने की समय सीमा होगी तय

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत अब ट्विटर ने भी अपने यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी नई पाॅलिसी शेयर की है इसके तहत अब ट्वीट, रीट्वीट, फाॅलो, लाइक या फिर डायरेक्ट मैसेज भेजने की समय तय की दी गई है। हालंाकि ट्विटर की नई पाॅलिसी सितंबर 2018 से लागू होगी। इस पाॅलिसी के अनुसार 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट किए जा सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से उन अभिनेताओं को झटका लग सकता है जिनके अकाउंट बनाने के साथ ही फाॅलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों के तेजी से फैलने का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है और लोगों की जानें भी जा रहीं हैं। इन घटनाओं को देखते हुए ट्विटर ने  नई पाॅलिसी तैयार की है। इस पाॅलिसी के तहत कंपनी ने अब यूजर्स के ट्वीट, रीट्वीट और मैसेज करने की समय सीमा तय करने जा रही है। इस पाॅलिसी के तहत यूजर्स 3 घंटे के अंदर सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट कर सकेंगे और 24 घंटों के अंदर 1000 लोगों को फाॅलो करने के साथ ही 1500 लोगों को मैसेज कर सकेंगेे। 


ये भी पढ़ें - पाटीदार आंदोलन में हिंसा फैलाने के मामले में हार्दिक पटेल दोषी, 2 साल की सजा के साथ लगा 50 हज...

बता दें कि ट्विटर के इस कदम से सबसे ज्यादा नुकसान उन बड़े अभिनेताओं और सेलीब्रेटियों को उठाना पड़ेगा जिनके फाॅलोअर्स की संख्या उनके अकाउंट बनाते ही लाखों में पहुंच जाती है। ये फाॅलोअर्स अभिनेताओं के ट्वीट को कई बार रीट्वीट करते हैं जिससे फर्जी खबरों के फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। 

Todays Beets: