Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस , सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण , ये लोग होंगे सम्मानित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस , सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण , ये लोग होंगे सम्मानित

देहरादून । कोरोना काल के बीच देवभूमि उत्तराखंड में 15 अगस्त के अवसर पर काफी उत्साह नजर आ रहा है । राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर ध्वाजारोहण करते हुए पिछले दिनों देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया । इस दौरान देहरादून स्थित राजभवन, विधानसभा, पुलिस लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं अगर मौसम ठीक रहा तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी में भी ध्वजारोहण करेंगे। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 36 कोरोना वॉरियर्स को पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी सीडीओ नितिका खंडेलवाल को बनाया गया है।

विदित हो कि राज्य में अनलॉक-3 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने सोशल डिस्टेंस और अन्य मानकों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सादे समारोहों के आयोजन की अनुमति दी थी। इसी के तहत राज्य के सरकारी विभागों में ध्वाजारोहण कार्यक्रम हुए ।  विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष के मुताबिक मौसम साफ रहा तो सीएम त्रिवेंद्र रावत की ओर से भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। यहां पौधे भी रोपे जाएंगे और कोविड सेंटर के वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री अपने आवास पर और मुख्य सचिव सचिवालय में ध्वजारोहण करेंगे। 

इस दौरान देहरादून के डीएम ने बताया कि राजस्व विभाग से एडीएम (एफआर) बीर सिंह बुदियाल, पुलिस से सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, सीओ डालनवाला विवेक कुमार, सीओ सदर अनुज कुमार, सीओ ऋषिकेश भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी, प्रभारी निरीक्षक हरर्बटपुर हिमानी चौधरी और प्रभारी चौकी धारा शिशुपाल राणा को सम्मानित किया जाएगा।


वहीं, सब एरिया से ले. कर्नल सुकांत मिहिर पाठक, ले. कर्नल रंजीत खरे, सूबेदार दलपत सिंह चौहान, हवलदार विनोद कुमार गुप्ता, कंपनी हवलदार मेजर कृष्णा कुमार मिश्रा, हवलदार बी.बी. कुमार, ले. मालविका के, नायक संजय कुमार, वार्ड सहायिका सुमित्रा चौहान, नायब सूबेदार डीके सिंह, हवलदार प्रेमसिंह, हवलदार नरेश कुमार सी, चिकित्सा में डॉ. हिमानी भंडारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, साफिया नूर, आशा कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा में डॉ. अनुराग अग्रवाल दून मेडिकल कॉलेज, राजीव कुमार सिंह दून लैब टेक्निशियन, स्मार्ट सिटी से राम उनियाल, विकास विभाग से राहुल पासवान पीआरडी स्वयंसेवक, होमगार्ड रविंद्र सती, बाल विकास विभाग से मीना यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शहरी विकास विभाग से सचिन रावत सफाई सुपरवाइजर ऋषिकेश, विनोद व कुंवर पर्यावरण मित्र, स्वास्थ्य निरीक्षक राजबीर सिंह व पुष्पा रौथाण को सम्मानित किया जाएगा।

Todays Beets: