Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में स्कूल जाने वाले नौनिहाल खतरे में , 60 फीसदी स्कूल भवन भूकंप झेलने लायक नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में स्कूल जाने वाले नौनिहाल खतरे में , 60 फीसदी स्कूल भवन भूकंप झेलने लायक नहीं

देहरादून । उत्तराखंड में स्कूल जाने वाले नौनिहालों पर खतरे की तलवार लटक रही है । हाल में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से करवाए गए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि राज्य के 60 फीसदी स्कूल भवन 7 तीव्रता से अधिक का भूकंप झेलने लायक नहीं हैं। इन स्कूलों के निर्माण में न तो मानकों का पालन किया गया है न ही बच्चों को भूकंप से बचने के बारे में कोई जानकारी है । राज्य के अधिकाश स्कूल मात्र चिनाई के आधार पर तैयार है, जो नौनीहालों के लिए खतरा बने हुए हैं, हालांकि RCC तकनीक से बने स्कूलों की स्थिति कुछ बेहतर है । हालांकि इस सर्वे को अब शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया है।

कांग्रेस ने NH 74 घोटाले को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत पर हल्ला बोला , कहा- CBI जांच कराई नहीं कोड़ियों के दाम खरीदी बेशकीमती जमीन

असल में उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत हाल में स्कूलों के भूकंप को झेलने की स्थिति को लेकर सर्वे किया गया था । इसमें खुलासा हुआ है कि स्कूलों के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे स्कूलों की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। सर्वे से सामने आए आंकड़ों से साफ होता है कि अगर प्रदेश में बड़ा भूकंप आया तो इन स्कूलों को भारी नुकसान होगा । इतना ही नहीं स्कूल चलने के दौरान अगर ऐसा कोई भूकंप आया तो यह स्थिति बहुत भयावह होगी ।

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती और उनके प्रमोशन के लिए बना टाइम टेबल

बता दें कि सर्वे में राज्य के कुल 12 हजार से अधिक चिनाई वाले स्कूल भवन, जबकि तीन हजार के करीब आरसीसी स्कूल भवन शामिल किए गए हैं। बहरहाल, इस सर्वे की रिपोर्ट को शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया है । जिसमें कहा गया है कि इन स्कूलों की स्थिति सुधारने पर तकरीबन 2 खरब 95 अरब रुपये की जरूरत होगी।


उत्तराखंड में नए शैक्षणिक सत्र से अब केवल 100 छात्र ही कर पाएंगे कम फीस में एमबीबीएस

इस सर्वे रिपोर्ट बनाने वाली टीम के प्रभारी और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चंद्र जोशी का इस पर कहना है कि उत्तराखंड में स्कूल भवन बनाने के लिए किसी भी विशेषज्ञ की सलाह नहीं ली गई है । कई जगह जहां स्कूल की छत को काफी मोटा बना दिया गया है , वहीं कई जगह भवन में डाले गए बीम और कॉलम मानकों के अनुरूप नहीं हैं । ऐसे में भूकंप आने की स्थिति में ये भरभराकर गिर सकते हैं। स्कूलों का निर्माण ग्राम समिति या प्रधानों के द्वारा कराया गया जिससे गुणवत्ता से समझौता हुआ।

 

 

Todays Beets: