Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड : AAP का ऐलान - CM रावत के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड : AAP का ऐलान - CM रावत के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल 

देहरादून । उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रिय दस्तक देना शुरू कर दिया है । आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के तौर पर रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारने जा रही है । इस समय खुद सीएम तीरथ सिंह रावत अपने उपचुनाव को लेकर दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं । ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने आगामी चुनावी तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं के बीच बिगुल फूंक दिया है । आप ने ऐलान किया कि गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल कोठियाल चुनाव लड़ेंगे और यह चुनाव उत्तराखंड की सियासी तस्वीर बदल देगा ।

आप के ऐलान पर कोठियाल बोले - 

आम आदमी पार्टी के इस ऐलान के बाद कर्नल कोठियाल ने ट्वीट कर लिखा - पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया... मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे CM

@TIRATHSRAWAT के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी। जय हिंद।

अगले साल होने है विधानसभा चुनाव

विदित हो कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं , जिसके लिए सियासी दलों ने अपनी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है । इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर भी सरगर्मियां तेज़ हैं । जहां एक तरफ सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली भाजपा आलाकमान से इस बारे में चर्चा और रणनीति बनाने के लिए पहुंचे हैं । वहीं मौका देखकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है । 

प ने चुनावी ताल ठोकी


आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड के सीएम रावत के खिलाफ उपचुनाव में कर्नल अजय कोठियाल आप के उम्मीदवार होंगे और पूरी शिद्दत से चुनौती पेश करेंगे । यह ऐलान करते हुए आप ने भाजपा और उत्तराखंड सीएम पर निशाना भी साधा और अपनी चुनावी ताल ठोकी । 

गंगोत्री उपचुनाव में तीरथ की विदाई - आप

उत्तराखंड सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए आप'' ने कहा कि इस उपचुनाव के बाद राज्य में कुशासन का अंत हो जाएगा और गंगोत्री उपचुनाव के साथ ही तीरथ की विदाई भी होगी और उत्तराखंड के नवनिर्माण की शुरुआत भी. औपचारिक ऐलान करते हुए आप ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि सीएम बनने के छह महीने बाद भी तीरथ सिंह रावत चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं । 

कोठियाल पर टिकी निगाहें

विदित हो कि इस वक्त उत्तराखंड की राजनीति में एक चेहरे पर सभी नज़रें टिकी हैं। वो हैं कर्नल अजय कोठियाल। कयास बहुत कुछ लगाए गए हैं। पहले ये खबरें सामने आ रहीं थी कि कर्नल अजय कोठियाल पौड़ी लोकसभआ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब स्थिति साप हो गई है । 

युवाओं का सपना साकार करना चाहता हूं - कोठियाल

हाल में मीडिया से बात करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि ‘मैं युवाओं के सपनों को साकार करना चाहता हूं और उनका करियर बनान चाहता हूं। इस वजह से मैं राजनीति में कदम रख रहा हूं। कौन सा दल अच्छा है या फिर कौन सा दल बुरा है, मैं इस खेल में नहीं पड़ना चाहता। समाज के हित को लेकर मैं राजनीति में आना चाहता हूं’। केदारनाथ पुनर्निमाण, धारी देवी पुनर्निमाण, यूथ फाउंडेशन जैसे बड़े कामों से कर्नल कोठियाल की युवाओं के बीच एक अच्छी पैठ बनी है। अब तक अपने कैंपों के माध्यम से वो ना जाने कितने युवाओं को सेना में भर्ती करवा चुके हैं। इस वजह से जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ अच्छी है। हालांकि कर्नल अजय कोठियाल किसी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे ? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इतना जरूर है कि कर्नल अब नई जंग के लिए तैयार हैं।

 

Todays Beets: