Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने महिलाओं को दिया 51 घोषणाओं का शगुन , आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए वादे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने महिलाओं को दिया 51 घोषणाओं का शगुन , आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए वादे

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावो के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया । इसके साथ ही कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 51 घोषणाओं का ऐलान किया है। इसमें महिलाओं को नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण जैसे भारी-भरकम वादे के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तमाम वादे शामिल हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस  ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय, राज्य मुख्यालय, प्रमुुख व्यावसायिक केंद्रों पर महिला छात्रावास की स्थापना की जाएगी। यहां एक महिलाओं के लिए रात्रिविश्राम की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में महिलाओं के लिए अलग से आठ पृष्ठों का विजन डॉक्यूमेंट शामिल किया गया है। इसमें महिलाओं को उद्यमिता, रोजगार, स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए वादे किए गए हैं। उन्हें नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण से लुभाने की कोशिश की गई है तो महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देने वाले उद्योगों, व्यवसायों व संस्थानों को टैक्स व बिजली दरों में छूट की घोषणा भी की गई है।

जानें कांग्रेस के ऐलान...

महिलाओं के लिए विशेष विभाग की स्थापना की जाएगी, जो एकल महिलाओं, दिव्यांग महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के साधन मुहैया कराएगा।

-प्राथमिक स्तर से लकर ग्रेजुएशन, पीएचडी तक पढ़ाई पर सरकार आर्थिक सहयोग देगी। कामकाजी महिलाओं की उच्च शिक्षा और कौशल वृद्धि के लिए महिलाओं की ओर से संचालित ईवनिंग कॉलेज खोले जाएंगे। 

-शहरों और राजमार्गों में महिला क्राफ्ट व फूड कोर्ट स्थापित किए जाएंगे ।

- महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए छोटे व लघु उद्योगों के तहत अलग से नीति निर्धारित करने, गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में एक-एक महिला उद्यमिता पार्क की स्थापना करने का ऐलान ।

- नंदा देवी महिला हस्तशिल्प क्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार करने का भी वादा कांग्रेस ने किया है।

-कामकाजी महिलाओं को शिशु गृह सेवाएं देने के लिए निजी महिला संस्थानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है।  


मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। जो महिलाएं अपने खेतों में काम करती हैं, उन्हें भी मनरेगा श्रमिक मानते हुए मजदूरी देगी।-सभी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। परिवार में जन्म लेने वाली हर लउ़की के लिए एक एफडी खोली जाएगी।

-दो बालिकाओं के जन्म पर विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।- अनाथ बच्चियों को विवाह पर तीन लाख रुपये, पितृहीन कन्या को दो लाख रुपये दिए जाएंगे ।

- मातृहीन कन्या को एक लाख और अन्य निर्धन कन्याओं को 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। -सात विभागों में सभी अधिकारी व कर्मचारी महिलाएं ही तैनात करेंगे।

-पराग फार्म की 200 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले सिडकुल क्षेत्र को महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित किया जाएगा ।

 

 

 

 

Todays Beets: