Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - बीएड की फर्जी डिग्री के बलबुते नियुक्त पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ FIR  दर्ज , 5 को निलंबित किया, 6 की जांच जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड - बीएड की फर्जी डिग्री के बलबुते नियुक्त पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ FIR  दर्ज , 5 को निलंबित किया, 6 की जांच जारी

देहरादून । राज्य में फर्जी बीएड डिग्री की मदद से नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर एक बार फिर से शिकंजा कसा गया है । फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्ति पाने वाले ऐसे  5 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है । इन पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है । हालांकि एसआईटी की गिरफ्त में 11 शिक्षक आए थे , जिनमें से कुछ अन्य की अभी भी जांच जारी है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेष छह के खिलाफ जैसे ही निदेशालय से लिखित आदेश जारी होंग , उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी । सूत्रों के अनुसार , शिक्षा निदेशालय ने जनपद से सात और शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के बारे में भी जानकारी मांगी है। विभाग द्वारा संबंधित खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से जानकारी मांगी जा रही है। 

बता दें कि गत माह एसआईटी प्रभारी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने रुद्रप्रयाग जनपद के 11 शिक्षकों पर शिकंजा कसा था , जिन्होंने फर्जी डिग्री से नियुक्ति पाई थी । इसके बाद एसआईटी ने इन शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग से सिफारिश की  थी।

इसके बाद निदेशालय ने 5 शिक्षकों को तो निलंबित कर दिया है , जिनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनवाने और धोखाधड़ी करने की एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है । वहीं अभी 6 अन्य फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है । 


मिली जानकारी के अनुसार , इन सभी शिक्षकों ने 1994 से 2005 के बीच अपनी बीएड की डिग्री जमा कराई थी, लेकिन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में इन वर्षों के सत्र में उनकी डिग्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके आधार पर इनकी डिग्री को फर्जी करार दिया गया। 

  निदेशालय स्तर पर फर्जी डिग्री से नियुक्ति के मामले में पकड़े गए इन शिक्षकों के खिलाफ पत्रावलियां तैयार की जा रही हैं। अब पांच शिक्षक कांति प्रसाद भट्ट, माया बिष्ट, विजय सिंह, राकेश सिंह और महेंद्र सिंह के खिलाफ विभाग ने जरूरी कार्रवाई पूरी करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डीईओ बेसिक डा. विद्याशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शेष छह शिक्षकों के मामले में निदेशालय से लिखित आदेश प्राप्त होते ही कानूनी कार्रवाई के साथ निलंबन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Todays Beets: