Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - अगले तीन दिन पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट ,  'कोल्ड डे कंडीशन ' देख प्रशासन हुआ सतर्क

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड - अगले तीन दिन पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट ,  

देहरादून । उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन भारी आफत वाले साबित हो सकते हैं । मौसम विभाग ने जहां प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है , वहीं मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार , जहां गुरुवार को तापमान गिरेगा , वहीं शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी की आशंका जताई है । विभाग का कहना है कि बुधवार शाम से ही राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम खराब होना शुरू हो जाएगा , जो आने वाले तीन दिन ज्यादा खराब स्थिति में रहेगा , इसके बाद कुछ सुधार आएगा ।  मौसम केंद्र ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोल्ड डे के दौरान लोगों को एहतियात बरतने का सुझाव दिया है। 

विदित हो कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड को लेकर जारी बुलेटिन में पूर्वानुमान जारी करते हुए ज्यादातर इलाकों में बुधवार शाम से ही बादल छाए रहने की बात कही है । उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की बात कही है । विभाग ने राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन होने की भी बात कही है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक , 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को कई इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं । इसी क्रिम में 13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश व बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा में कुछ इलाकों में बर्फ गिर सकती है।


इससे इतर , खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर उच्च पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के साथ ही बारिश की आशंकाओँ को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

 

Todays Beets: