Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डोबरा चांठी पुल - 13 साल बाद कहीं जाकर पुल की सतह जोड़ने का काम हुआ पूरा , आवाजाही में लगेंगे 3 माह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डोबरा चांठी पुल - 13 साल बाद कहीं जाकर पुल की सतह जोड़ने का काम हुआ पूरा , आवाजाही में लगेंगे 3 माह

टिहरी । उत्तराखंड में घोटालों और सरकारी उदासीनता की मार झेलने वाला टिहरी झील पर स्थिति डोबरा चांठी पुल की सतह को आपस में जोड़ने का काम आखिरकार पूरा हो गया है । इस काम में सरकार और सरकारी अफसरों को 13 साल का समय लग गया । लोक निर्माण विभाग ने रविवार को अपना काम पूरा कर लिया है । हालांकि इस पर आवाजाही में अभी कितना समय लगेगा , यह भी सरकार और अधिकारियों के लिए एक चुनौती भर होगा । हालांकि सरकारी बयान में इस बात का आश्वासन दिया गया है कि आगामी 3 महीने के भीतर इस पुलिस से आवाजाही शुरू हो जाएगी । 

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पुल के डैक आपस में जोड़ने का काम पूरा होने पर कहा - डोबरा चांठी पुल का काम लंबे समय से चल रहा था। हमने इसके लिए एकमुश्त बजट जारी किया। पुल पर आवाजाही शुरू होने से प्रतापनगर और उत्तरकाशी के गांवों को सुविधा मिलेगी। एक दशक से ज्यादा समय तक इस पुल को लेकर टिहरी की राजनीति भी काफी प्रभावित हुई । 13 वर्ष बाद पुल जोड़ने में सफलता मिलने पर रविवार को इंजीनियरों ने खुशी जताई। 


बता दें कि  440 मीटर लंबा डोबरा चांठी पुल भारत का सबसे लम्बा मोटरेवल सिंगल लेन झूला पुल है। IIT समेत कई अन्य संस्थाओं के असफल हो जाने के बाद कोरियन कंपनी से इसकी डिजायनिंग कराई गई। पुल निर्माण पर 275 करोड़ खर्च हो चुके हैं। 

पुल पर आवाजाही शुरू हो जाने से प्रतापनगर और उत्तरकाशी जिले के एक हिस्से के लोगों को फायदा होगा और टिहरी जिला मुख्यालय से दूरी 30 से 50 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।  लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शमा ने बताया कि अब केवल रेलिंग, प्रोफाइल ओर विंड कटर का काम ही शेष रह गया है। 

Todays Beets: