Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

औली में शाही शादी संपन्न, पहाड़ियों पर यहां-वहां नजर आ रहा है कचरा , जोठीमठ नगर पालिका के कर्मचारी जुटे सफाई में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
औली में शाही शादी संपन्न, पहाड़ियों पर यहां-वहां नजर आ रहा है कचरा , जोठीमठ नगर पालिका के कर्मचारी जुटे सफाई में

औली । दक्षिण अफ्रीका के गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का 5 दिन तक चला समारोह आखिरकार खत्म हो गया है । इस समारोह को लेकर जिस तरह के कयास लगाए जा रहे थे आखिकार लोगों को वहीं देखने को मिला । समारोह के बाद औली की पहाड़ियों पर हर तरफ कचरा फैला नजर आ रहा है । कचरा साफ करने के लिए अब जोशीमठ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है । इतना ही नहीं पंडाल बनाने के लिए दूसरे शहरों से लाया गया सामान भी अभी तक यहं वहां पड़ा हुआ है, जिसे अब वापस ले जाया जा रहा है । 

 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के बड़े हीरा व्यापारी गुप्ता बंधुओं के बेटे सूर्यकांत और शशांक गुप्ता की शादी का समारोह 18 जून से 22 जून के बीच औली में आयोजित किया गया था । अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई, जबकि 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से हुई । इस 200 करोड़ रुपये के खर्च वाली शादी की चर्चाएं मी़डिया में जमकर हुईं। इतना ही नहीं इस शादी समारोह को रोकने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया था, जहां कोर्ट ने गुप्ता बंधुओं से 5 करोड़ रुपये जमा करवाने के लिए कह दिए थे। इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन समेत उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड को इस समारोह की निगरानी के लिए कहा था। 


उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक , सुबक से हो रही है कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश

खास बात यह है कि इस 200 करोड़ की शाही शादी में सजावट के लिए स्विट्जरलैंड से फूल मंगाए गए थे । हालांकि इस शादी को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आयोजन से आस-पास के पर्यावरण को कोई नुकसान न हो । हाईकोर्ट के इस निर्देश के बाद से स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड इस समारोह की कड़ी निगरानी कर रहा था ।  

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद, यहां आने वाले मेहमानों का हेलीकॉप्टर औली की बजाय जोशीमठ में उतारा गया, जिससे स्थानीय पर्यावरण को नुकसान न हो। इस सब के बावजूद अब शादी हो चुकी है कि और इस समय औली की पहाड़ियों पर कचरा नजर आ रहा है ।  

Todays Beets: