Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझ पर हो रहे मुकदमे , सत्ता पक्ष की शह पर हो सकती है मेरी हत्या - जयेंद्र रमोला 

अंग्वाल संवाददाता
राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझ पर हो रहे मुकदमे , सत्ता पक्ष की शह पर हो सकती है मेरी हत्या - जयेंद्र रमोला 

देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने गुरुवार को सत्ता पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर साजिशन उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाने की बात कही । उन्होंने इस दौरान कहा कि सत्ता पक्ष की शह पर कुछ अपराधी मेरी हत्या कर सकते हैं । हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में रमोला के साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे । 

सरकार के दबाव में मुझ पर मुकदमें हो रहे

प्रेस वार्ता में जयेन्द्र रमोला ने सत्तारूढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कुछ माह से मुझ पर और अन्य कांग्रेस नेताओं पर सरकार के दवाब में आकर पुलिस बेबुनियाद मुकदमें दर्ज कर रही हैं । मेरे ऊपर पूर्व में विधायक ऋषिकेश के दवाब में बिजली विभाग द्वारा खंबों पर प्रचार सामग्री लगवाने को लेकर ऋषिकेश व रायवाला थानों में मुकदमा दर्ज करवाया गया। 

मेरी बात नहीं सुनी जा रही

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एक केस आईडीपीएल चौकी में दर्ज करवाया गया है । हद तो तब हो गई , जब जिस मामले में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश द्वारा दिनांक 1 फ़रवरी 2021 को व माननीय न्यायालय प्रथम अपर ज़िला जज एंव सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को ख़ारिज कर दिया उसी मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने मुझे बिना सुने पुलिस को एक ऐसे अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जोकि देशद्रोह व हत्या के मामले में आरोपी है उसकी तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया । 


अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिलकर पक्ष रखूंगा

उन्होंने कहा आयोग को मेरी बात भी सुननी चाहिए थी परन्तु एक तरफा कार्यावाही हुई । इससे आयोग की कार्यशैली पर प्रश्न उठते हैं । वह बोले - हो सकता है कि आयोग से सही बात ना बताई गयी हो और आयोग को मिथ्या कथन करते हुऐ गुमराह किया गया उससे ये बात छुपाई गई हो कि यह उक्त प्रकरण को दोनो माननीय यायालय द्वारा ख़ारिज किया जा चुका है परन्तु फिर भी आयोग को मुझे व अन्य लोगों को सुनना चाहिये था, मैं जल्द ही अन्य साथियों सहित अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष से मिलकर अपना पक्ष रखूँगा ।सत्ता पक्ष के लोगों की साजिश

वह बोले - इसके पीछे सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है । मुझे तो पूर्ण विश्वास है कि इसमें क्षेत्रिय विधायक का ही हाथ है क्योंकि जब से मैंने उनके द्वारा किये गये असंवैधानिक कार्यों के लिये आवाज़ उठाने का काम किया तब से वह मेरे से दुर्भावना व राजनीतिक भय रखते हुऐ इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं जोकि सही नहीं है परन्तु मैं बिल्कुल ऐसे झूठे मनगढ़ंत मुक़दमों से डरने वाला नहीं ।

भाजपा विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा रही

रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा व उनके नेता देश भक्त , साफ़-सुथरी छवि व ईमानदारी की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर ये देशद्रोह, हत्या व वसूली के आरोपियों को शह देकर उनको अपने इसारों पर नचाकर विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मुक़दमे लगवाने का काम करते हैं यही इनकी असलियत है जल्द ही इनकी पोल खुलेगी ।  

Todays Beets: